Train Viral Video : ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रहा था शख्स! लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, हो गया मोये-मोये, देखें मजेदार विडियो...
Train Viral Video: A person was making a reel with his mobile while standing at the train gate! But then something like this happened, Moye-Moye happened, watch the funny video... Train Viral Video : ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रहा था शख्स! लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, हो गया मोये-मोये, देखें मजेदार विडियो...




Train Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. इन्हीं में से कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जो होश उड़ाने की क्षमता रखते हैं. इन्हें देखकर लोग एकदम सन्न रह जाते हैं. फिलहाल इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. नजारा एक चलती ट्रेन का है जिसमें एक लड़का रील बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. एकाएक उसके साथ ऐसी घटना घट जाती है जिस पर वो विश्वास नहीं कर पाता है. नेटिजन्स भी वीडियो देखने के बाद जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. (Train Viral Video)
रील बनाने के चक्कर में हो गया खेल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का ट्रेन के अंदर है. ट्रेन रफ्तार से फर्राटे भर रही है. लड़का अचानक गेट पर आता है और मोबाइल कैमरे से रील बनाने लगता है. फिर क्या था एकाएक उसके हाथ से फोन छूट जाता है और नीचे गिर जाता है. चलती ट्रेन से उतरकर फोन वापस लाना भी संभव नहीं था लिहाजा लड़के ने माथा पीटना शुरू कर दिया. उसे समझ आ चुका था कि उससे भारी गलती हो गई. इस तरह चलती ट्रेन से रील बनाना किसी के लिए भी महंगा साबित हो सकता है. (Train Viral Video)
यहां देखिए वीडियो को-