Comedy Viral News : बिना किसी मतलब के पहुंच गया ट्रक ड्राइवर, फिर जो किया, शख्स का हो गया तगड़ा नुकसान- देखें विडियो...

Comedy Viral News: The truck driver arrived without any reason, then whatever he did, the person suffered huge loss - watch video... Comedy Viral News : बिना किसी मतलब के पहुंच गया ट्रक ड्राइवर, फिर जो किया, शख्स का हो गया तगड़ा नुकसान- देखें विडियो...

Comedy Viral News : बिना किसी मतलब के पहुंच गया ट्रक ड्राइवर, फिर जो किया, शख्स का हो गया तगड़ा नुकसान- देखें विडियो...
Comedy Viral News : बिना किसी मतलब के पहुंच गया ट्रक ड्राइवर, फिर जो किया, शख्स का हो गया तगड़ा नुकसान- देखें विडियो...

Comedy Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई नज़ारे ऐसे होते है जो बिल्कुल होश उड़ा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा कुछ दिखा जो हर किसी को चौंका रहा है. इसमें एक शख्स मॉर्निंग वॉक पर निकला है और अपनी कार से लगकर स्ट्रेचिंग शुरू कर देता है. इतने में एक ट्रक ड्राइवर मस्ती-मस्ती में वहां पहुंच जाता है और शख्स की हेल्प करने लगता है. फ्रेम में कैद हुआ बाद का नजारा सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा रहा है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Comedy Viral News)

शख्स का हो गया तगड़ा नुकसान

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स पहाड़ी रास्ते पर मॉर्निंग वॉक करने निकला है. दौड़ते-दौड़ते शख्स अपनी कार के पास पहुंचता है और उसे पकड़कर स्ट्रेचिंग शुरू कर देता है. आप देखेंगे कि रेड कलर की कार पहाड़ी किनारे खड़ी है. इतने में एक ट्रक ड्राइवर गुनगुनाते हुए अपनी गाड़ी लेकर आ जाता है. उसे ऐसा लगता है जैसे शख्स मुसीबत में है और गाड़ी के पहाड़ी के नीचे धक्का दे रहा है. मन में गलतफहमी लेकर वो शख्स के पास जाता है और कार को धक्का देने लगता है. फिर क्या था कार देखते ही देखते पहाड़ी में गिर जाती है. (Comedy Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो को-