Tiger and Child Friendship: पिंजरे से निकलते ही बच्चे से लिपट गया खूंखार बाघ, नज़ारा देख दंग रह गये लोग- देखें विडियो...
Tiger and Child Friendship: The dreaded tiger hugged the child as soon as it came out of the cage, people were stunned to see the sight - watch the video... Tiger and Child Friendship: पिंजरे से निकलते ही बच्चे से लिपट गया खूंखार बाघ, नज़ारा देख दंग रह गये लोग- देखें विडियो...




Tiger and Child Friendship :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, इस समय भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर आपके पास कई हैरान कर देने वाले वीडियो देंखे होंगे, लेकिन आज हम जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं. वो वीडियो डरावना होने के साथ-साथ चौंकाने वाला भी है, इस वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि कोई बच्चा ऐसा भी कर सकता है. जो एक हिंसक और जंगली जानवर होता है उसको हम कुछ ऐसे भी देख सकते हैं, आई आपको इस वीडियो की पूरी जानकारी देते हैं। (Tiger and Child Friendship)
बाघ और बच्चे की दोस्ती
इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह कोई डांस का या फिर कोई फनी वीडियो नहीं बल्कि हैरान कर देने वाला वीडियो है। जहां 1 बच्चे और बाघ की दोस्ती नजर आई है, जी हां वीडियो में दिखता है कि बाघ पिंजरे से बाहर आता है और बाहर आते ही एक बच्चे को गले लगा लेता है, वीडियो को देख कर लग रहा है कि दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा भी बिना किसी डर के साथ बाग से लिपट जाता है, (Tiger and Child Friendship)
दोनों मस्ती में इतने हो जाते हैं कि बाघ और बच्चा जमीन पर ही गिर जाते हैं इसके बाद भी बाघ काफी फ्रेश मूड में दिखाई देता है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि यह पल खतरनाक स्थिति में भी बदल जाए कोई नहीं जानता, क्योंकि जंगली और हिंसक जानवरों का दिमाग कब बदल जाए यह किसी को नहीं पता होता है लेकिन इस बच्चे की आंखों में बिल्कुल भी डर नजर नहीं आ रहा है। (Tiger and Child Friendship)
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन-