Elephant Viral News : जंगल में घूम रहा था शख्स, तभी मुलाक़ात हुई जंगली हाथी से, फिर जो हुआ, हालत खराब हो गई- देखें वीडियो...
Elephant Viral News: A person was roaming in the jungle, then he met a wild elephant, then what happened, the condition worsened- watch the video... Elephant Viral News : जंगल में घूम रहा था शख्स, तभी मुलाक़ात हुई जंगली हाथी से, फिर जो हुआ, हालत खराब हो गई- देखें वीडियो...




Elephant Viral News :
नया भारत डेस्क : एक बार हाथी को गुस्सा आ जाए फिर पूरा जंगल थर्रा उठता है. ठीक इसी तरह का एक नजारा अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स जंगल के अंदर चला जाता है. उसे मालूम नहीं होता है कि वो हाथियों का इलाका है. हाथी उस शख्स को देखते ही गुस्से से भर जाता है. फिर क्या था देखते ही देखते हाथी उसे मारने के लिए दौड़ा लेता है. हाथी के भयंकर रूप को देखकर शख्स कांपने लगता है. वो वहां से फौरन नौ दो ग्यारह होने की सोचता है लेकिन रास्ते में गिर जाता है. फ्रेम में आगे जो कैद हो गया वो वाकई डरावना मंडर है. (Elephant Viral News)
शख्स के पीछे पड़ा हाथी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स गलती से हाथियों के क्षेत्र में पहुंच जाता है. शुरुआत में उसे कुछ भी पता नहीं चलता है लेकिन कुछ देर बाद हाथी से उसका सामना हो जाता है. नजर पड़ते ही हाथी गुस्से से भर जाता है और शख्स को मारने के लिए दौड़ा लेता है. गिरते पड़ते जान बचाने के लिए शख्स मौके से भागने लगता है लेकिन फिर भी वो तेजी से भाग नहीं पाता है. अंत में सबको यहीं लगता है हाथी उसे पकड़ लेगा. लेकिन शायद गजरात का गुस्सा शांत हो जाता है और वो शख्स को बख्श देते हैं. (Elephant Viral News)
देखें वीडियो-