Shocking: प्रेगनेंसी के दौरान पेट में 9 महीने के बच्चे को लेकर महिला ने जिम में दिखाया ऐसा स्टंट, लोगों ने दांतों तले दबा ली अपनी ऊँगली, आप भी रह जायेंगे दंग- देखे वीडियो...
Shocking: During pregnancy, a woman showed such a stunt in the gym with a 9-month-old baby in her stomach, people pressed their fingers under their teeth, you will also be shocked - watch the video... Shocking: प्रेगनेंसी के दौरान पेट में 9 महीने के बच्चे को लेकर महिला ने जिम में दिखाया ऐसा स्टंट, लोगों ने दांतों तले दबा ली अपनी ऊँगली, आप भी रह जायेंगे दंग- देखे वीडियो...
Shocking:
नया भारत डेस्क : मां बनना हर औरत के जीवन का सबसे बड़ा सुख और खुशी होती है. माँ बनकर कोई महिला खुद को पूरा समझती है. संतान सुख की पूरी यात्रा बेहद सुखद और सतर्कता के साथ आगे बढ़ती है. प्रेगनेंसी के दौरान नौ महीनों में महिलाओं को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। खासकर जिमशिम और हार्ड कोर वर्कआउट करना पूरी तरह से बंद हो जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं केवल लाइट वर्क आउट कर सकती हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर landra.elisabeth नाम से बने पेज पर एक महिला का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महिला अपना बड़ा सा पेट लिए जिम में हेड स्टंट करती नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि मैंने यह है हेड स्टंट अपनी पूरी प्रेगनेंसी में किए है और मेरे डॉक्टर ने भी इसके लिए हां किया।
Sandeep Kumar
