Daughter Reached in Police Uniform : खेत में काम कर रहे बाप के सामने अचानक पुलिस की वर्दी में जा पहुंची बेटी, फिर लड़की के पापा ने दिया ऐसा रिएक्शन...- देखें वीडियो...
Daughter Reached in Police Uniform: Suddenly the daughter reached in police uniform in front of the father working in the field, then the girl's father gave such a reaction...- Watch video... Daughter Reached in Police Uniform : खेत में काम कर रहे बाप के सामने अचानक पुलिस की वर्दी में जा पहुंची बेटी, फिर लड़की के पापा ने दिया ऐसा रिएक्शन...- देखें वीडियो...




Daughter Reached in Police Uniform :
नया भारत डेस्क : हर माँ-बाप चाहते है की उनके बच्चे अच्छा पढ़-लिखकर कामयाब इन्सान बने और ऐसा होने पर सबसे ज्यादा वे ही खुस होते है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने दारोगा बनने के बाद पहली बार अपने माता-पिता के पास पहुंची. उसे पुलिस की वर्दी में देखकर मां-बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. पिता ने जहां बेटी को खूब आशीर्वाद दिया तो वहीं मां ने उसे देखते ही गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और नेटिजन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. (Daughter Reached in Police Uniform)
पुलिस की वर्दी में माता-पिता से मिली लड़की
वायरल हो रहे इस वीडियो को मोनिका पूनिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. वो इस वीडियो के जरिए लोगों को दिखाना चाहती थीं कि पहली बार पुलिस की वर्दी में देखकर उनके माता-पिता की रिएक्शन कैसा था. वीडियो में आप देखेंगे कि मोनिका ट्रेनिंग खत्म कर घर पहुंची हैं. उन्होंने इस बात की घरवालों को बिल्कुल भी खबर ना लगने दी कि वो इस बार वर्दी भी साथ लाई हैं. कुछ देर बाद वो कंप्लीट वर्दी में पहले मां से मिलती हैं और फिर खेत जाकर पिता से मिलती हैं. (Daughter Reached in Police Uniform)
यहां देखिए वीडियो को-