शानदार बल्लेबाजी VIDEO: नंगे पैर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रही लड़की... रेतीले मैदान पर लड़की का 360 डिग्री वाला शॉट... शानदार चौके-छक्के... खेल के कायल हुए लोग... देखें वीडियो......
Mumal Mehar: ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवती अपने 360 डिग्री शॉट्स से गेंद को भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में हर तरफ मार रही है. वीडियो में आप देख सकते है की यह लड़की इतने आत्मविश्वास से भरपूर जबरदस्त शॉट लगा रही है कि देखते ही बन रहा है. वीडियो के अगले हिस्से में एक और लड़की भी उसी मैदान पर क्रिकेट खेलती नजर आ रही है. उसके भी शॉट देखने लायक हैं. वह भी गेंदबाजों की धुनाई करती हुई नजर आ रही है और गेंद को सीमा पार पहुंचा रही है. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव का वीडियो है. मूमल मेहर शेरपुर कानासर के किसान मठार खान की बेटी है.




Girl Superb batting, 360 degree shot, Superb fours and sixes, Suryakumar Yadav shot, viral video
Mumal Mehar: ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवती अपने 360 डिग्री शॉट्स से गेंद को भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में हर तरफ मार रही है. वीडियो में आप देख सकते है की यह लड़की इतने आत्मविश्वास से भरपूर जबरदस्त शॉट लगा रही है कि देखते ही बन रहा है. यहां तक कि उस लड़की के साथ खेल रहे कई अन्य बच्चे भी इस शॉट को देखकर हैरत में हैं.
वीडियो में पीछे खड़ा हुआ लड़का जो कीपिंग कर रहा है, उसके एक्सप्रेशंस से इस लड़की के टैलेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं वीडियो के अगले हिस्से में एक और लड़की भी उसी मैदान पर क्रिकेट खेलती नजर आ रही है. उसके भी शॉट देखने लायक हैं. वह भी गेंदबाजों की धुनाई करती हुई नजर आ रही है और गेंद को सीमा पार पहुंचा रही है. लड़कियों के टैलेंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि हमारी छोरियां छोरों से कम हैं क्या.
पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव का वीडियो है. मूमल मेहर शेरपुर कानासर के किसान मठार खान की बेटी है. उसके घर की आर्थिक हालत काफी खराब है. खेलने के लिए उसके पास जूते भी नहीं है. उसने कभी अपने पांवों में जूतों की परवाह नहीं की. उसको जहां बैट मिल गया वह शानदार शॉट्स की शुरुआत कर देती है. फिर चाहे सामने गांव का कितना ही बड़ा बॉलर क्यों न हो.