Anand Mahindra: देसी जुगाड़ से बनायी गयी 6 सीटर वाली इलेक्ट्रिक बाइक... इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, कहा- दुनिया के लिए गजब की चीज...

Anand Mahindra: 6 seater electric bike made from indigenous Jugaad... Anand Mahindra was impressed, said- wonderful thing for the world...' Anand Mahindra: देसी जुगाड़ से बनायी गयी 6 सीटर वाली इलेक्ट्रिक बाइक... इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, कहा- दुनिया के लिए गजब की चीज...

Anand Mahindra: देसी जुगाड़ से बनायी गयी 6 सीटर वाली इलेक्ट्रिक बाइक... इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, कहा- दुनिया के लिए गजब की चीज...
Anand Mahindra: देसी जुगाड़ से बनायी गयी 6 सीटर वाली इलेक्ट्रिक बाइक... इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, कहा- दुनिया के लिए गजब की चीज...

Village boy made 6 seater electric bike:

 

नया भारत डेस्क : महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है वो अपने ट्विटर पर कुछ -कुछ मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे ही भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, कमी है तो साधन की लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं तो साधन की कमी का रोना नहीं रोते और जो करना होता है वो कर ही डालते हैं. इस गांव के लड़के को ही ले लीजिये जिसने अपने जुगाड़ू दिमाग से 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली है. इतना ही नहीं खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उसकी तारीफ की है

लड़के के ऐसी 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जो सिर्फ 8-10 रुपए में फुल चार्ज होती है और 150 किमी की रेंज देती है. इतनी रेंज तो OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर भी नहीं देती जो एक लाख रुपए में मिलती है. और इस 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में सिर्फ 10-12 हज़ार रुपए खर्च हुए हैं

6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक

आनंद महिंदा ने 6 सीट वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले की तारीफों के कसीदे पढ़ दिए हैं. उन्होंने कहा 'इतने कम डिजाइन इनपुट्स के साथ ये 'बाइक' वैश्विक पहचान बना सकती है. मैं हमेशा से ग्रामीण परिवहन के इनोवेशन से प्रभावित होता हूं. यहां आवश्यकता आविष्कार की जननी है.