Viral Video: बड़े भाई ने सुपर हीरो की तरह छत से गिरते छोटे भाई को लपक कर बचा लिया, देखें वीडियो...

Viral Video: The elder brother saved the younger brother falling from the roof like a superhero, watch the video...

Viral Video: बड़े भाई ने सुपर हीरो की तरह छत से गिरते छोटे भाई को लपक कर बचा लिया,  देखें वीडियो...
Viral Video: बड़े भाई ने सुपर हीरो की तरह छत से गिरते छोटे भाई को लपक कर बचा लिया, देखें वीडियो...

Trending Viral Video :

 

केरल के मलप्पुरम जिले की एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, एक युवक घर की दूसरी मंजिल में छत की सफाई कर रहा था. तभी वह छत से गिर जाता है. गनीमत ये रही कि बड़े भाई ने ऐन वक्त पर युवक को गिरते हुए देख लिया और जमीन से टकराने से ऐन पहले अपने भाई को बाहें फैलाकर हवा में ही लपक लिया, जिससे उसकी जान बच गई. इस हादसे में युवक को मामूली चोटें आई हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ा भाई घर के बाहर एक पाइप के जरिए छत पर पानी छिड़क रहा है, जबकि उसी समय छोटा भाई छत की सफाई कर रहा होता है. लेकिन वीडियो में अगले ही पल दिल दहला देने वाली घटना होती है. लेकिन बड़े भाई की सतर्कता की वजह से युवक की जान बच गई.

वीडियो में यहां देखिए भाई ने भाई की जान बचाई