Azgar Ka Video: खतरनाक अजगर को मासूम समझने की भूल कर बैठा शख्स, टेबल से उछलकर जिन्दा दबोचा, आस-पास खड़े लोगो के रोंगटे हो गए खड़े- देखें वीडियो...

Azgar Ka Video: A man sitting in a dangerous python, mistaking it for innocence, jumped from the table and caught him alive, the people standing around got goosebumps- watch the video... Azgar Ka Video: खतरनाक अजगर को मासूम समझने की भूल कर बैठा शख्स, टेबल से उछलकर जिन्दा दबोचा, आस-पास खड़े लोगो के रोंगटे हो गए खड़े- देखें वीडियो...

Azgar Ka Video: खतरनाक अजगर को मासूम समझने की भूल कर बैठा शख्स, टेबल से उछलकर जिन्दा दबोचा, आस-पास खड़े लोगो के रोंगटे हो गए खड़े- देखें वीडियो...
Azgar Ka Video: खतरनाक अजगर को मासूम समझने की भूल कर बैठा शख्स, टेबल से उछलकर जिन्दा दबोचा, आस-पास खड़े लोगो के रोंगटे हो गए खड़े- देखें वीडियो...

Azgar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो शिकार करते हुए खतरनाक जानवरों के वीडियो जरूर देखे होंगे. इन वीडियो में कैसे शेर अपने से बड़े शिकार को भी आसानी से दबोच लेते हैं, ये देखने लायक होता है. पानी के भीतर बड़े से बड़े जानवर का शिकार करते हुए मगरमच्छ से जुड़े वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. सांप जैसे जहरीले जीवों से भी कुछ लोग खिलवाड़ करने पहुंच जाते हैं. लेकिन कई बार ये जीव ऐसा पलटवार कर देते हैं कि मौके पर ही लेने के देने पड़ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक अजगर और शख्स से जुड़ा हुआ है. शख्स बिना कुछ सोचे समझे अजगर के पास बैठ जाता है और उसे पुचकारने लगता है. थोड़ी देर तक तो सबकुछ सही चल रहा होता है लेकिन अगले ही पल अजगर उसे दबोच लेता है.

अजगर ने पकड़ लिया सिर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स को अजगर से खिलवाड़ करना महंगा पड़ जाता है. वो जाता तो उसे पुचकारने है लेकिन उसकी बात जहरीले जीव को पसंद नहीं आती है. देखते ही देखते उछलकर उसने शख्स का सिर दबोच लिया. मौके पर ही शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगे.

यहां देखिए वीडियो-