Girl Viral News: फव्वारे के बीच स्टाइल मारने पहुँच गई लड़की, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने- देखें मजेदार विडियो...
Ladki Ka Video: The girl went to style herself in the fountain, but then something happened, she was forced to give in - watch the funny video... Ladki Ka Video: फव्वारे के बीच स्टाइल मारने पहुँच गई लड़की, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने- देखें मजेदार विडियो...




Girl Viral News:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कभी डांस का वीडियो तो कभी फनी वीडियो हमेशा वायरल होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है, जो एक लड़की से जुड़ा हुआ है. इसमें लड़की मॉल में लगे फव्वारे के पास फोटो खिंचाने जाती है. मगर उसे क्या पता था कि उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. जिस तरह का नजारा फ्रेम में कैद हुआ उसे देख कोई रोता हुआ बंदा भी हंस देगा है. वीडियो को देख नेटिजन्स खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं. (Girl Viral News)
हंसी का पात्र बन गई लड़की
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपने परिवार के साथ कहीं घूमने गई हुई है. अचानक उसकी नजर पास में दिख रहे फव्वारे पर पड़ गई. वो तुरंत वहां फोटो खिंचाने पहुंच गई. उसे लगा कि ऐसा स्टाइलिश तस्वीरें आ सकती है. लेकिन जैसे ही वो फव्वारे के नजदीक पहुंची पानी की बौछारे उसके ऊपर ही होने लगीं और देखते ही देखते फव्वारे ने काम करना भी बंद कर दिया. जैसे ही पानी के छींटे लड़की पर पड़ने लगे उसने वहां से भागने में ही खुद की भलाई समझी. (Girl Viral News)
यहां देखिए वीडियो-