Dog Viral Video: डॉगी को पहले बच्चे की तरह सजाया फिर स्कूटी पर बैठाया, बारिश आई तो सर पर पहना दिया स्कार्फ, देखें मजेदार वीडियो...
Dog Viral Video: Dog was first decorated like a child, then made to sit on a scooty, as soon as it rained, he wore a scarf on his head, watch the funny video... Dog Viral Video: डॉगी को पहले बच्चे की तरह सजाया फिर स्कूटी पर बैठाया, जैसे ही बारिश आई सर पर पहना दिया स्कार्फ, देखें मजेदार वीडियो...




Dog Viral Video:
नया भारत डेस्क : कुत्ते को अगर कोई भी चीज सिखाई जाए तो वह पल भर में उसे सीख जाता है. वहीं कुछ लोग कुत्ते को अपनी फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट करते हैं. एक क्यूट वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स भारी बारिश में स्कूटी पर अपने डॉगी को बैठा कर ले जा रहा है और उसे बारिश से बचाने के लिए सर पर स्कार्फ भी बांधा हुआ है. (Dog Viral Video)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड पर ट्रैफिक लगा हुआ है और एक शख्स स्कूटी पर अपने क्यूट से डॉगी को बच्चे की तरह बैठाए हुए हैं. इस दौरान काफी तेज बारिश हो रही होती है और डॉगी को बारिश से बचाने के लिए शख्स ने उसके सर पर स्कार्फ बांधा हुआ है जिसमें वह बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहा है. यह क्यूट वीडियो देखने के बाद आप भी डॉगी की क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे. (Dog Viral Video)
यहां देखें Dog Video-