VIDEO : 'Pls ModiJi एक अच्छा स्कूल बनवा दो', छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री से ऐसी लगाई गुहार, जमकर वायरल हो रहा क्यूट वीडियो….
जम्मू-कश्मीर की एक छोटी बच्ची पीएम नरेंद्र मोदी से स्कूल के लिए निवेदन कर रही है. इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है




Pls Modiji make a good school', the little girl pleaded with the Prime Minister
नया भारत डेस्क : जम्मू-कश्मीर की एक छोटी बच्ची पीएम नरेंद्र मोदी से स्कूल के लिए निवेदन कर रही है. इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसे ख़बर लिखे जाने तक 19 लाख बार देखा गया है. यह बच्ची जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोहाई मलहार गांव की है. इसका नाम सीरत नाज (Seerat Naaz) है. वीडियो में बच्ची अपना परिचय देते हुए कहती है कि प्लीज़ मोदी जी, आप तो सबकी बात सुनते हो, मेरी भी सुन लो. हमारे स्कूल में बहुत गंदगी है, हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं, मम्मी मारती है. प्लीज आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो.
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल को लेकर अपील कर रही है. बच्ची वीडियो में बोलती है, ‘अस्सलाम वालेकुम मोदी जी, कैसे हो आप… ठीक हो? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहाई मलहार में रहती हूं. मेरे को न.. मुझे न एक बात बोलनी है. मैं गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहाई मं पढ़ती हूं. मुझे न आपको एक बात बोलनी है.आप सबकी बात सुनते हैं, आप मेरी भी एक बात सुनिए. मोदी जी ये मेरा स्कूल है…’ इसके बाद बच्ची पूरे स्कूल को दिखाती है.