Bride Groom Dance Video: स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने मिलकर काटे धर्राटे, जयमाला के तुरंत बाद किया गजब का डांस- देखें वीडियो...
Dance Ka Video: The bride and groom danced together on the stage, immediately after Jaimala, did an amazing dance – watch the video… Dance Ka Video: स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने मिलकर काटे धर्राटे, जयमाला के तुरंत बाद किया गजब का डांस- देखें वीडियो...




Bride Groom Dance Video :
नया भारत डेस्क : विवाह से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर नियमित अंतराल पर शेयर किए जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही शानदार डांस करने लगते हैं. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह जयमाला के संपन्न होते ही दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस करना शुरू कर देते हैं. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. (Bride Groom Dance Video)
दूल्हा-दुल्हन का डांस
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दू्ल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर आते हैं. कुछ ही देर में जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हो जाता है. इस खुशी में बाराती पवन सिंह का मशहूर सॉन्ग ‘लगावेलू तू लिपिस्टिक’ गाने पर डांस शुरू कर देते हैं. उनके डांस को देख दूल्हा-दुल्हन का भी डांस का मन होता है और देखते ही देखते दोनों मैदान में कूद जाते हैं. फिर क्या था दूल्हा-दुल्हन इस गाने पर जबरदस्त डांस शुरू कर देते हैं. दूसकी ओर उनके डांस को देख रिश्तेदार नोट उड़ाने लगते हैं. (Bride Groom Dance Video)
इंस्टाग्राम पर देखें इस वीडियो को-