Kanika Mann : टीवी की 'संस्कारी बहू' ने मोनोकिनी पहन पूल में दिए बोल्ड पोज, हॉट फोटोशूट ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका- देखे तस्वीरे...
Kanika Mann: TV's 'cultured daughter-in-law' gave bold poses in the pool wearing monokini, hot photoshoot created panic on the internet - see pictures... Kanika Mann : टीवी की 'संस्कारी बहू' ने मोनोकिनी पहन पूल में दिए बोल्ड पोज, हॉट फोटोशूट ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका- देखे तस्वीरे...




Kanika Mann :
नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस कनिका मान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहने लगी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की आए दिन फोटोज वायरल होती रहती हैं। (Kanika Mann)
कनिका ने हॉट फोटोशूट
कनिका मान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए लगभग हर अपना एक नया लुक शेयर कर ही देती हैं.अब फिर से उनकी सिजलिंग फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज देखने को मिला है, जिसे देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. (Kanika Mann)
कनिका मान ने पहनी मोनोकिनी
कनिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस मैरून मोनोकिनी में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड रेड मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है. इस लुक में वह काफी हॉट लगी रही हैं. एक्ट्रेस पूल में ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं. (Kanika Mann)
इन शोज में आ चुकी हैं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कनिका मान कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें खास पॉपुलैरिटी शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' की वजह से मिली है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. (Kanika Mann)