Agra Viral Video : ताजमहल देखने गये पर्यटक से मारपीट, बदमाशो में दूकान के अन्दर बरसाये लाठिया और डंडे...
Agra Viral Video: A tourist who went to see the Taj Mahal was beaten up, miscreants showered lathis and sticks inside the shop... Agra Viral Video : ताजमहल देखने गये पर्यटक से मारपीट, बदमाशो में दूकान के अन्दर बरसाये लाठिया और डंडे...




Agra Viral Video:
नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा में ताजमहल देखने आए दिल्ली से आए एक पर्यटक की दुकान के अंदर लाठियों और डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई. हमले का वीडियो CCTV में कैद हो गया. पुलिस ने बताया, ‘हमें सूचना मिली कि आगरा में एक पर्यटक को बेरहमी से पीटा गया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और आगे की जांच जारी है. (Agra Viral Video)
मालूम हो कि दिल्ली से आगरा घूमने आए एक पर्यटक का कुछ लोगों ने पीछा किया और उस पर डंडों से हमला कर दिया. पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए पास की दुकान में घुस गया, तो आरोपियों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पर्यटक के साथ कई लोग लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं. दुकानदार लोगों को समझाने की कोशिश करता दिखा रहा है लेकिन आरोपी मारपीट करते रहते हैं. (Agra Viral Video)
रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटक की कार उनमें से एक की गाड़ी को छू गई. घटना रविवार (16 जुलाई) का है और इसका वीडियो Twitter पर वायरल हो रहा है. कई ट्विटर यूजर्स ने यूपी पुलिस को यह वीडियो टैग किया और ताजगंज पुलिस स्टेशन से जरूरी कार्रवाई करने की अपील की. इस संबंध में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. (Agra Viral Video)