Anju In Pakistan: पाकिस्तान पहुंची अंजू ने प्रेमी के घर से जारी किया वीडियो, कहा- मैं सुरक्षित हूं, कोई दिक्कत नहीं- यहाँ देखें वीडियो...

Anju In Pakistan: Anju reached Pakistan, released video from lover's house, said- I am safe, no problem- watch video here... Anju In Pakistan: पाकिस्तान पहुंची अंजू ने प्रेमी के घर से जारी किया वीडियो, कहा- मैं सुरक्षित हूं, कोई दिक्कत नहीं- यहाँ देखें वीडियो...

Anju In Pakistan: पाकिस्तान पहुंची अंजू ने प्रेमी के घर से जारी किया वीडियो, कहा- मैं सुरक्षित हूं, कोई दिक्कत नहीं- यहाँ देखें वीडियो...
Anju In Pakistan: पाकिस्तान पहुंची अंजू ने प्रेमी के घर से जारी किया वीडियो, कहा- मैं सुरक्षित हूं, कोई दिक्कत नहीं- यहाँ देखें वीडियो...

Anju In Pakistan: 

 

नया भारत डेस्क : भारत से पाकिस्तान पहुंचीं अंजू लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पाकिस्तान में वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला में हैं. अंजू यहां अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पहुंची हैं. हालांकि सोशल मीडिया में उनके मामले को सीमा हैदर से जोड़कर देखा जा रहा है, जो पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अपनी प्रेमी सचिन से मिलने भारत पहुंच गईं. पाकिस्तान में मौजूद अंजू ने अब खुद एक वीडियो (Anju Latest Video) जारी किया है और कहा वो लीगल तरीके से पाकिस्तान पहुंची हैं. (Anju In Pakistan)

अंजू ने पाकिस्तान से भेजा वीडियो

जारी वीडियो में उन्होंने बताया कि वो लीगल तरीके से पाकिस्तान आई हैं. वो पूरी प्लानिंग से आई हैं. ये एक-दो दिन की बात नहीं है कि अचानक से यहां पहुंच गईं. वीडियो में अंजू आगे कहती हैं, ‘मैं यहां सुरक्षित हूं. किसी तरह की दिक्कत नहीं है. जैसे मैं आई थी वैसे ही मेरे जाने का प्रोसेस है. मैं वापस भी आ रही हूं. मैं दो-तीन दिन में वापस पहुंच जाऊंगी. मेरी सभी गुजारिश है कि मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान ना किया जाए. किसी को कुछ भी बात करनी है वो मुझसे बात करें. मैं हर समय लाइन पर हूं.’ (Anju In Pakistan)

यहां देखें वीडियो-