Magarmach Ka Video: आंख पर पट्टी बांधकर स्टंट कर रहा था शख्स, तभी छोड़ दिए 5 मगरमच्छ! फिर हुआ कुछ यू...
Magarmach Ka Video: The man was doing stunts blindfolded, only then left 5 crocodiles! Then something happened u... Magarmach Ka Video: आंख पर पट्टी बांधकर स्टंट कर रहा था शख्स, तभी छोड़ दिए 5 मगरमच्छ! फिर हुआ कुछ यू...




Magarmach Ka Video:
स्टंट करना कुछ लोगों का पेशा होता है और कुछ लोग शौक के लिए इसे करते हैं. कई लोग तो खतरनाक से खतरनाक स्टंट को भी देखते ही देखते परफॉर्म कर देते हैं. हालांकि, कभी-कभी स्टंट करना बहुत जोखिम भरा भी साबित होता है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक स्टंट वीडियो हमें नियमित अंतराल पर देखने को मिलते हैं. अभी स्टंट से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी खतरनाक है. वीडियो में शख्स आंखों पर पट्टी बांधकर नदी के ऊपर रस्सी के सहारे चल रहा है. इसी बीच वहां खतरनाक मगरमच्छों का एक दल वहां पहुंच गया.
खतरनाक स्टंट करने लगा शख्स
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने पहले नदी पर रस्सी को बांधा. फिर अपनी आंखों पर भी काली पट्टी बांध ली और रस्सी पर चलने लगा. इतना ही नहीं किसी ने इस दौरान खतरनाक मगरमच्छों का एक दल नदी में छोड़ दिया. शख्स को इस बात का आभास हो गया लेकिन वो घबराया नहीं. उसने रस्सी पर ही स्टंट करना शुरू कर दिया. कभी लगा कि वो मगरमच्छों का शिकार बन जाएगा. लेकिन बेहतरीन स्टंट के दम पर वो उनसे हर बार बच गया.
लपकने ही वाले थे मगरमच्छ
इस वीडियो के अंत में आप देख पाएंगे कि मगरमच्छों का दल शख्स को बस लपकने ही वाले थे. लेकिन उसने बेहतरीन स्टंट से खुद को बचा लिया. शख्स के इस स्टंट को देख लग रहा है कि वो उसमें उसे महारथ हासिल है. हालांकि, ऐसे स्टंट किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. वीडियो को earth.brains नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘ओह माय गॉड सतर्क रहें.
यहां देखें वीडियो: