Apple's Warning : सावधान! iPhone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, किसी भी वक्त हैक हो सकता है आपका आईफोन, स्कैमर्स की है आपके प्रोडक्ट पर नजर, जाने चेतावनी...

Apple's Warning: Caution! Big danger for iPhone users, your iPhone can be hacked at any time, scammers have an eye on your product, know the warning... Apple's Warning : सावधान! iPhone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, किसी भी वक्त हैक हो सकता है आपका आईफोन, स्कैमर्स की है आपके प्रोडक्ट पर नजर, जाने चेतावनी...

Apple's Warning : सावधान! iPhone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, किसी भी वक्त हैक हो सकता है आपका आईफोन, स्कैमर्स की है आपके प्रोडक्ट पर नजर, जाने चेतावनी...
Apple's Warning : सावधान! iPhone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, किसी भी वक्त हैक हो सकता है आपका आईफोन, स्कैमर्स की है आपके प्रोडक्ट पर नजर, जाने चेतावनी...

Apple's Warning :

 

नया भारत डेस्क : एक खास रिपोर्ट के मुताबिक Apple जल्द ही भारत और 91 अन्य देशों के iPhone यूजर्स को एक खास नोटिफिकेशन भेज सकता है. ये नोटिफिकेशन उन यूजर्स को मिलेगा जिनके फोन को “मेर्सनरी स्पाइवेयर” नाम के खतरनाक जासूसी सॉफ्टवेयर से खतरा हो सकता है. ये स्पाईवेयर आम साइबर हमलों से अलग होता है और इसका मकसद यूजर के फोन की बिना अनुमति जानकारी चुराना होता है. (Apple's Warning)

कुछ भारतीय यूजर्स को एपल ने वॉर्निंग मेल भेजा

एपल ने 11 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात करीब 12:30 बजे कुछ भारतीय यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है. इसके सब्जेक्ट में लिखा है- अलर्ट: एपल ने आपके iPhone पर एक टार्गेटेड मर्सनरी स्पायवेयर अटैक का पता लगाया है. मेल में लिखा है, ‘Apple ने पाया है कि आप एक ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ अटैक का शिकार हो रहे हैं, जो आपके Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है. (Apple's Warning)

कृपया इसे गंभीरता से लें.’ मर्सनरी स्पायवेयर अटैक काफी दुर्लभ हैं और रेगुलर साइबर क्रिमिनल एक्टिविटी या कंज्यूमर मालवेयर की तुलना में बहुत अधिक सोफेस्टिकेटेड हैं. इन हमलों में लाखों डॉलर खर्च होते हैं और काफी कम लोगों को टारगेट किया जाता है. (Apple's Warning)

क्या होते हैं स्पायवेयर

स्पायवेयर एक तरह का वायरस होता है, जिन्हें किसी खास मकसद के लिए तैयार किया जाता है. स्पायवेयर की मदद से किसी भी कंप्यूटर डिवाइस में इंस्टॉल कर उससे जरूरी डेटा को चुराया जा सकता है. अक्सर इनका इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है. (Apple's Warning)

अगर आपको ये नोटिफिकेशन मिल जाए तो क्या करें?

अगर आपको ये नोटिफिकेशन मिलता है तो एप्पल की सलाह है कि आप किसी ऐसे एक्सपर्ट की मदद लें जो जल्दी ही इस समस्या को सुलझा सके. इसके लिए आप Digital Security Helpline से संपर्क कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन चौबीस घंटे, हफ्ते के सातों दिन काम करती है. बाहरी संस्थाओं को ये जानकारी नहीं हो सकती है कि एप्पल ने आपको ये नोटिफिकेशन क्यों भेजा है, लेकिन वो आपको आपके फोन की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सलाह दे सकते हैं. (Apple's Warning)