Raashii Khanna : IAS अफसर बनना चाहती थीं 33 साल की ये एक्ट्रेस, अब हीरोइन बन इंडस्ट्री में मचा रही धमाल, जाने...

Raashii Khanna: This 33 year old actress wanted to become an IAS officer, now she is making waves in the industry by becoming a heroine, know... Raashii Khanna : IAS अफसर बनना चाहती थीं 33 साल की ये एक्ट्रेस, अब हीरोइन बन इंडस्ट्री में मचा रही धमाल, जाने...

Raashii Khanna : IAS अफसर बनना चाहती थीं 33 साल की ये एक्ट्रेस, अब हीरोइन बन इंडस्ट्री में मचा रही धमाल, जाने...
Raashii Khanna : IAS अफसर बनना चाहती थीं 33 साल की ये एक्ट्रेस, अब हीरोइन बन इंडस्ट्री में मचा रही धमाल, जाने...

Raashii Khanna Viral News :

 

नया भारत डेस्क : साउथ में अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना अब बॉलीवुड के फैंस की भी फेवरेट बनती जा हैं. अपनी एक्टिंग से राशि ने बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया है. लगन और खूब मेहनत के बाद राशि खन्ना ने ये मुकाम हासिल किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है. बता दें कि राशि खन्ना ने हाल ही में नए घर में गृह प्रवेश किया है. उन्होंने गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईएएस बनना चाहती थीं. लेकिन वो एक्ट्रेस बन गईं. (Raashii Khanna Viral News)

पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं राशि

काफी कम लोग जानते हैं कि राशि खन्ना को पढ़ाई करना बहुत पसंद था. उन्होंने 12वीं क्लास में टॉप भी किया था. पढ़ाई में अच्छी होने के चलते उन्हेंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वो एक एक्ट्रेस बन गईं. (Raashii Khanna Viral News)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

बॉलीवुड में इस फिल्म से की एंट्री

बता दें कि बॉलीवुड में राशि खन्ना ने जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से एंट्री किया था. उसके बाद उन्होंने कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया. मलयालम इंडस्ट्री में राशि ने विलन फिल्म से सभी का दिल जीत लिया था. वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशि खन्ना को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में देखा गया था. योद्धा में उनके साथ दिशा पाटनी भी नजर आईं थीं. सिद्धार्थ और राशि की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया है. (Raashii Khanna Viral News)