Heart Wrenching Sight: करंट लगने से 16 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, भाग कर जान बचाते दिखे लोग, दिल दहला देगा वीडियो...
Heart Wrenching Sight: 16 people died due to electrocution, people were seen running away to save their lives, video will shake your heart... Heart Wrenching Sight: करंट लगने से 16 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, भाग कर जान बचाते दिखे लोग, दिल दहला देगा वीडियो...




Heart Wrenching Sight:
नया भारत डेस्क : उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अब इस घटना की शुरुआत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां अफरा-तफरी मची हुई है और लोग भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं. लोगों के बुरह चिल्लाने की आवाज आ रही है. फ्रेम में देखेंगे कि कुछ लोग करंट लगाने वहीं गिर पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया. (Heart Wrenching Sight)
भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो
वायरल वीडियो उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर जोशी ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि ‘दर्दनाक और हृदयविदारक घटना आज चमोली में जो हुई ,ये है उस समय का वीडियो.’ वहीं करंट हादसे के एक दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की और घायलों का हालचाल जाना. (Heart Wrenching Sight)
यहां देखें वीडियो-