Boyfriend Girlfriend Viral News: अपनी प्रेमिका संग बैठकर प्रेमी ने दूसरी लड़की का थामा हाथ, चलती बस में दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा- देखे वीडियो...

Boyfriend Girlfriend Viral News: While sitting with his girlfriend, the lover held the hand of another girl, a shocking sight was seen in the moving bus - watch the video... Boyfriend Girlfriend Viral News: अपनी प्रेमिका संग बैठकर प्रेमी ने दूसरी लड़की का थामा हाथ, चलती बस में दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा- देखे वीडियो...

Boyfriend Girlfriend Viral News: अपनी प्रेमिका संग बैठकर प्रेमी ने दूसरी लड़की का थामा हाथ, चलती बस में दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा- देखे वीडियो...
Boyfriend Girlfriend Viral News: अपनी प्रेमिका संग बैठकर प्रेमी ने दूसरी लड़की का थामा हाथ, चलती बस में दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा- देखे वीडियो...

Boyfriend Girlfriend Viral News: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया हैरान करने वाली चीजों से भरी पड़ी है. यहां कभी-कभी तो ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं. कई बार दिमाग घूम जाता है कि ऐसा भी हो सकता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेमी की बेवफाई लाइव कैमरे में कैद हो गई. इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ बस में सफर कर रहा है, मगर उसने किसी दूसरी लड़की का हाथ थाम लिया. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Boyfriend Girlfriend Viral News)

प्रेमी ने दिया धोखा

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों बस में यात्रा कर रहे हैं. इसमें दोनों एक सीट पर बराबर में बैठे हैं. प्रेमी ने प्रेमिका के कंधे पर हाथ रखा है. फ्रेम में ये दृश्य देखकर मालूम होता है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं. मगर तभी हिला देने वाला नजारा सामने आया है. (Boyfriend Girlfriend Viral News)

दरअसल इसमें प्रेमी ने बस में बैठी दूसरी लड़की का हाथ थाम लिया और प्रेमिका को इसकी भनक तक ना लगी. दोनों पूरे रास्ते ऐसे ही एक-दूसरे का हाथ थामे रहे. इधर प्रेमिका को लगा कि उसका प्रेमी बहुत प्यार करता है, मगर वो किसी और लड़की का हाथ थामकर बैठा था. (Boyfriend Girlfriend Viral News)

यहां देखें वीडियो-