विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A या "भारत" 2024 के चुनाव में कौन जीतेंगे, INDIA विदेशी नाम है? और "भारत" मूल नाम है अब हिंदुस्तानी लोग INDIA के साथ जायेंगे या "भारत" के साथ?

The alliance of opposition parties I.N.D.I.A or "Bharat"

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A या
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A या "भारत" 2024 के चुनाव में कौन जीतेंगे, INDIA विदेशी नाम है? और "भारत" मूल नाम है अब हिंदुस्तानी लोग INDIA के साथ जायेंगे या "भारत" के साथ?

NBL, 21/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: The alliance of opposition parties I.N.D.I.A or "Bharat" who will win the 2024 election, INDIA is foreign name? And "Bharat" is the original name, now will Indian people go with INDIA or with "Bharat"?

जब अंग्रेजों को पता चला कि प्राचीन 'सिंधु घाटी सभ्यता' को 'सिंधु घाटी' और 'सिंधु नदी' को 'इंडस नदी' कहा जाता था, तो इसी आधार पर अंग्रेजों ने भारत का नाम 'INDIA' रख दिया। अंग्रेजों को INDIA शब्द पसंद था इसलिए उन्होंने भारत को 'इंडिया' कहना शुरू कर दिया। इसके बाद ब्रिटिश काल में 'INDIA' नाम बहुत प्रसिद्ध हुआ, जिसे आज देश के विपक्षी दलों के गठबंधन ने I.N.D.I.A इंडिया नाम दिया है।सनातन धर्म पुराणों के अनुसार नाभिराज के पुत्र भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत चक्रवर्ती के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा। सनातनी हिन्दू ग्रन्थ, स्कन्द पुराण (अध्याय 37) के अनुसार "ऋषभदेव नाभिराज के पुत्र थे, ऋषभदेव के पुत्र "भरत" थे, और इनके ही नाम पर इस देश का नाम "भारतवर्ष" पड़ा"।विपक्षी दलों के गठबंधन एक विचार धाराएँ की बात करते और इनके विचार धारा भारत के मूल नाम पर नही है बल्कि अंग्रेजो के INDIA के विचार धाराएँ से ज्यादा प्रभावित है इसलिए अपने गठबंधन का नाम INDIA रख दिया और अब वोट फार इंडिया बोल कर वोट बैंक की राजनीति करने वाले है 2024 लोकसभा/विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल अब खुद को इंडिया नाम रख दिया तो भारत से अलग हो गया क्योकि इंडिया अंग्रेजी नाम है और देश को लूटने वाले अंग्रेजो ने भारत का नाम इंडिया दिया है तो चुनाव के समय आप इंडिया को जिताएंगे या भारत को हरायेंगे यही पर कन्फ्यूज में डाल दिया देश के लोगों को INDIA और भारत के नाम पर कुछ भी नाम देते रहते है हमारे देश के राजनीतिक दल नेताओं द्वारा, क्योकि INDIA और भारत की विचार धारा पर बात करे तो दोनों मे आसमान की अंतर है INDIA अंग्रेजो का है और भारत हम भारतीयो का मूल नाम है जो चक्रवर्ती सम्राट भरत के नाम से भारत वर्ष नाम पड़ा जो हम देशवासी खुद है।

अब ये INDIA देश के राजनीतिक इशू नही है INDIA देश के 140 करोड़ देशवासियों की भावनाएं को आहत पहुँचाने वाले इशू है विपक्षी दलों के गठबंधन बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से राजनीतिक लड़ाई लड़ सकते हैं, लोकतन्त्र को बचाने के नाम पर या अन्य और मुद्दे को लेकर लेकिन विपक्षी दलों के गठबंधन नेता INDIA अपने गठबंधन का नाम रख देना हम देश वासियों को कानूनन उचित नही लग रहा है, इंडिया नाम रखना देश के राजनीतिक दलों का प्राइवेट पर्सनल अधिकार नहीं है। यह देश के लोकतन्त्र की रक्षा हेतु नहीं है, बल्कि इमोशनल ब्लैकमेल है देशवासियो के साथ विपक्षी दलों के गठबंधन अपने राजनीतिक खतरे को बचाने के लिए है, इंडिया नाम रख दिया 2024 लोकसभा/विधानसभा के चुनाव जीतने के लिए देश में विपक्षी दलों के गठबंधन चुनाव जीत गया तो हम देश वासी यही कहेंगे विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA जीत गया बोलेंगे और काश हार गया तो क्या हम देशवासी INDIA को हार गए बोलेंगे कितना साजिस दिखता है इस विपक्षी दलों के गठबंधन के द्वारा और साजिस ये है कि देश वासी इंडिया को हारने नही देगा और हम विपक्षी दलों के गठबंधन 2024 लोकसभा/विधानसभा चुनाव देश में आसानी से जीत जायेंगे और कहेंगे इंडिया जीत गया और देश के लोकतन्त्र की जीत हुई कहेंगे इतना दिमाग लगाकर INDIA नाम देकर इंडिया को दांव में लगा दिया ये दांव तो देशवासी को कसम देने वाले जैसे है। इंडिया के साथ हो या बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हो या देश इंडिया बड़ा है या बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी बड़ा है। ये बड़ा छोटा के चक्कर में पुरा इंडिया वासी कंफ्यूज हो जायेंगे और इंडिया को जीताना या भारत को हराना मजबूरी हो जायेगा, इसे कहते है पालिटिक्स मास्टरस्ट्रोक ह्यूमन माइंड गेम प्लान।

सरल सी भाषा में हम बता रहे हम देश वासी विदेश जाते है तो वहाँ के रहवासी हमसे ये पूछते हैं आप कहाँ से आये हैं तो हम जवाब देते हैं, INDIA से आए है, ओ आई सी यू आर इंडियन और हम जवाब देते है यस आई एम इंडियन और यही इंडिया को देश के राजनीतिक दलों के नेता अपने राजनीतिक गठबंधन का नाम इंडिया दे दिया और राजनीति में हार जीत लगा रहता है तो हम देश वासी किस इंडिया को जीत गए बोलेंगे और किस इंडिया को हार गए बोलेंगे तो हम देशवासी वहाँ सफाई देने के लिए हम ये कहेंगे बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के इंडिया हार गया और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया जीत गया ये कैसा दुविधा में डाल दिया हम देशवासियों को विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखकर। अब देश वासी INDIA के साथ नहीं जायेंगे अब देश वासी हिंदुस्तान के साथ जायेगा, जो हिंदुस्तान के साथ है वह इंडिया के साथ क्यों जायेगा क्योकि INDIA अंग्रेज लुटरों का नाम दिया है और भारत हम हिंदुस्थानियों का मूल नाम है। 

अब देश वासियों इस न्यूज के लेख को विस्तार से बताए व फैलाए देशवासियो के बीच आप सच्चे देशभक्त लोग INDIA अंग्रेज लुटेरो का नाम दिया है और भारत हम हिंदुस्थानियों का मूल नाम है, तभी INDIA रखने वाले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नाम को हटायेंगे तभी तो इंडिया का रक्षा होंगे इंडिया/भारत का सम्मान बना रहेगा और ये सब हम देशवासियों को करना होगा नहीं तो ये राजनीतिक नेता इंडिया/भारत को ही जुआ जैसे हार/जीत के दाँव लगाकर इंडिया/भारत को बदनाम कर देंगे और विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA शब्द को नही हटाया तो हम भारतीय एक होकर खुद से INDIA को हटाएंगे और हम हिंदुस्तानी "भारत" को बचायेंगे जैसे देश से अतितायी अंग्रेजो को भारत देश से भगाए वैसा ही विचार धारा के राजनीति करने वाले INDIA शब्द के प्रयोग करने वाले को हटायेंगे क्योकि हम भारत के भारतीय है। अब ये विचार धारा की लड़ाई है।अब देश में अंग्रेजो ने एक नाम दिया INDIA उसको भी अब भारत से मिटाने का काम विपक्षी दलों के गठबंधन द्वारा किया जा रहा है क्योकि अब यह एक विचार धारा की लड़ाई बन जायेगा देश में क्योकि भारत INDIA को बर्दास्त नही कर पायेगा क्योकि INDIA नाम देने वाले अंग्रेजो ने भारत के धन दौलत लुटकर भारत को खोखला कर दिया और भारत के सभी देशवासियो के उपर अत्याचार किये और हमारे पूर्वज बड़ी लम्बी लड़ाई लड़ी इन विदेशी ब्रिटिश अंग्रेजो से और हमारे देश के महान वीर देशभक्त सपूतो ने अपने आप को बलिदान देकर हमें आजादी दिलायी जो आजके नए पीढी भारत में स्वतंत्र रूप से रह रहे है तो INDIA नाम रखने वाले विचार धारा के विपक्षी दलों के गठबंधन नेताओ के द्वारा देश के लोकतन्त्र का रक्षा कैसे करेंगे, भारत की रक्षा देश के भारतीयो ने किया जो हम सभी मूल भारत के रह वासी भारतवासी है भारत का INDIA नाम रखने वाले अंग्रेज हमारे भारत के भारतीयो का भक्षक था और हमारे भारत के रक्षक तो भारत के मूल निवासी हम भारतीय है।

यह न्यूज लेख इंडिया/भारत के सम्मान को बरकरार रखने के लिखी गई है ताकि देश के राजनीतिक दल नेता अपने आप में सर्वोपरि नही है बल्कि हम देश के लोकतन्त्र सर्वोपरि है और देश की रक्षा करना हम सभी भारतीयो की मूल अधिकार है और इस बात को देश के संविधान रक्षक सर्वोच्च न्यायालय को भी अपनी संज्ञान में लेनी चाहिए और इस INDIA शब्द का प्रयोग देश के विपक्षी दलों के गठबंधन द्वारा किया जा रहा है वह देश हित में है या न्याय प्रकिया से सही है या नही है इस पर अपना जजमेंट जरूर देना चाहिए बिना केश दायर करे इस पर विचार जरूर करे क्योकि यह 140 करोड़ देशवासियों की सम्मान और अपमान की बात है।