बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: ट्रांसजेंडर चला रही थी सेक्स रैकेट.... कोरोना काल में छीन गई नौकरी.... तो महिलाओं से करवाया देह व्यापार.... ढाई लाख के कंडोम जब्त.... ट्रांसजेंडर सहित दो गिरफ्तार.....




डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने देह व्यपार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पालघर के नालासोपारा में मौजूद खान कंपाउंड में देह व्यापार की शिकायत मिलने के बाद वालीव पुलिस ने रेड कर 2 लोगों किया है जबकि 4 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने इस जगह से ढाई लाख रुपए के कंडोम भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने फर्जी कस्टमर भेजकर पहले मामले की पुष्टि की फिर रेड डालकर कार्रवाई को अंजाम दिया। वालीव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फड़तरे ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि पेल्हार,खान कम्पाउंड स्थित सागपाडा में एक ट्रांसजेंडर वसुंधरा संजय तिवारी और उसकी सहयोगी महिला अंजली राजकुमार यादव सेक्स रैकेट चलाती है।
चार महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में एक ट्रांसजेंडर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण पीड़ित महिलाओं की नौकरी चली गई थी। पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पेल्हर के खान कम्पाउंड के एक चॉल में छापा मारा गया और इसमें 2.53 लाख रुपये भी बरामद हुए थे। पालघर में ट्रांसजेंडर सेक्स रैकेट चला रही थी।