2 ट्रेनों के बीच फंसा घोड़ा VIDEO: दो ट्रेनों के बीच फंसकर घोड़े ने बचाई जान.... छोटी सी VIDEO सिखा रही जिंदगी का सबक.... CG के IPS ने किया शेयर.... देखें VIDEO.......

2 ट्रेनों के बीच फंसा घोड़ा VIDEO: दो ट्रेनों के बीच फंसकर घोड़े ने बचाई जान.... छोटी सी VIDEO सिखा रही जिंदगी का सबक.... CG के IPS ने किया शेयर.... देखें VIDEO.......

...

डेस्क। एक घोड़ा 2 ट्रेनों के बीच फंस गया। उसे दौड़ना आता था। रास्ता बदले बिना दौड़ता रहा और अंत में बाहर निकल आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। छोटे से वीडियो में मानो ज़िन्दगी का सबक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ा दो चलती ट्रेनों के बीच फंस जाता है। घोड़े को देख सभी लोग चिंता में आ जाते हैं। सभी ट्रेन की खिड़की से बाहर की ओर झांकने लगते हैं कि घोड़ा ठीक है या उसे कोई नुकसान पहुंचा है। लेकिन घोड़ा लगताार दौड़ रहा होता है। वह तब तक दौड़ता जाता है जब कि ट्रेनों के बीच से निकल नहीं जाता। 

आखिरकार वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और सभी यात्री उसे  सुरक्षित देख राहत की सांस लेते हैं। इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-'घोड़ा 2 ट्रेनों के बीच फंस गया। उसे दौड़ना आता था, रास्ता बदले बिना दौड़ता रहा और अंत में बाहर निकल आया। छोटे से वीडियो में मानो ज़िन्दगी का सबक है। मुश्किलों के बीच फंसकर विचलित ना हो, बस खुदपर भरोसा रख कर आगे बढ़ते रहो।' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग घोड़े के साहस और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। 

देखें वीडियो