बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जोंधरा की शराब दुकान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित शराब घोटाले को लेकर किया प्रदर्शन यह रहे उपस्थित पढ़ें पूरी खबर




मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जोंधरा स्थित शराब दुकान में जोंधरा की बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शराब घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया उपस्थित महिलाओं ने सरकार से अपना वादा पूरा करने की बात कही महिलाओं ने कहा कि सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद प्रदेश में शराबबंदी की जाएगी पर नहीं किया गया जिसको लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश नजर आ रही है मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर भी महिलाएं मुखर होती नजर आई आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी का एक्शन जारी है.अनवर ढेबर के बाद अब दो और लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है.इसमें नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लों का नाम शामिल है.इसके साथ ईडी ने 28 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज किया है.इसकी जानकारी ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में ट्वीट कर दी है.
दरअसल गुरुवार (11मइ) को ईडी ने त्रिलोक सिंह ढिल्लों को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया है.इसके बाद कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की रिमांड दी है.अब 15 मई को तीनों की एक साथ कोर्ट में पेशी होगी.आपको बता दें 9 मई को भिलाई के कई स्थानों पर ईडी ने तलाशी की थी. इसके बाद ईडी ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है. नितेश पुरोहित को 10 मई को कोर्ट में पेश किया गया था, आज 11 मई को त्रिलोक सिंह ढिल्लों को पेश किया गया है.
नगदी पैसे लाने ले जाने का काम करता था नितेश आपको बता दें कि बीते 9 मई को ईडी ने हवाला कारोबारियों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली थी. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में हलचल तेज है. आशंका जताई जा रही है शराब घोटाले के पैसे हवाला में लगाया गया है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ईडी ने अपनी जांच में पता लगाया है कि अनवर ढेबर का करीबी सहयोगी नितेश पुरोहित अवैध रूप से जमा की गई नकदी को संभालने और ले जाने में शामिल था.वह अनवर ढेबर के निर्देश के अनुसार नगदी का परिवहन कर रहा था.
ईडी ने आज 28 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज किया त्रिलोक सिंह ढिल्लों पर आरोप लगे है कि उसने अपने स्वेच्छा से और जानबूझकर अपने बैंक खातों और फर्मों को बड़ी मात्रा में घोटाले पैसे के लिए उपयोग करने की अनुमति दी है. इस मामले में प्रमुख लाभार्थी है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल उनके फर्मों के नाम पर 27.5 करोड़ रुपए की एफडी फ्रिज कर दी है और 52 लाख रुपए नगदी भी जब्त की है.
ये रहे उपस्थित
युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नायक,विकास तिवारी,महामंत्री पुनेश पटेल.बूथ अध्यक्ष कमलाकांत प्रजापति,पिंटू साहू खिलावन पटेल पीताम्बर पटेल,सतधारा पटेल हलधर साहू आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए