अनूठा पिज्जा VIDEO: कमाल का पिज्जा एक्सपेरीमेंट.... बिक रहा है कुल्हड़ में.... पिज्जा का ये रूप देखकर पकड़ लेंगे अपना सिर..... देखें वायरल VIDEO......

अनूठा पिज्जा VIDEO: कमाल का पिज्जा एक्सपेरीमेंट.... बिक रहा है कुल्हड़ में.... पिज्जा का ये रूप देखकर पकड़ लेंगे अपना सिर..... देखें वायरल VIDEO......

डेस्क। गुजरात के सूरत शहर में एक ऐसा नया कलेवर दिया गया है, जिसे देखकर ही आप चौंक जाएंगे. सूरत में एक स्ट्रीट-साइड फूड स्टॉल पर मिट्टी के कुल्हड़ में पिज्जा परोसा जा रहा है. देश में पहली बार पिज्जा के साथ ऐसा अनूठा प्रयोग किया गया है. इस अनूठे पिज्जा के फोटो-वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने कहा है कि वे इस नए पिज्जा का स्वाद लेने के लिए बैचेन हैं. कुल्हड़ में सर्व होने वाले इस पिज्जा का वीडियो एक यूट्यूब पेज पर पोस्ट किया गया है, 

 

जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह अब भी लगातार वायरल हो रहा है. इस अनूठे पिज्जा को सूरत के मशहूर स्नैक्स आउटलेट कोन चाट ने लॉन्च किया है. इस वीडियो में नजर आता है कि कुल्हड़ पिज्जा बनाने के लिए शख्स सबसे पहले एक कटोरी में सब्जी, ब्रेड क्रम्ब्स, मसाले और पनीर का मिक्सचर तैयार करता है. इसके लिए उसने उबला हुआ कॉर्न, कटे हुए टमाटर, पनीर क्यूब्स के साथ कई सॉस जैसे मेयोनीज और टोमैटो केचप आदि उपयोग किए हैं.

 


इसके बाद उसमें चाट मसाला, चिली फ्लेक्स, सीक्रेट सॉस और नमक मिलाया. फिर इस पूरे मिक्सचर को एक कुल्हड़ में भर दिया. इसके बाद ऊपर से सॉस और लिक्विड चीज डाला. फिर ढेर सारा मोजेरेला चीज डाला और आखिर में इस कुल्हड़ पिज्जा को माइक्रोवेव में पकने के लिए रख दिए. कवने के बाद कुल्हड़ पिज्जा को कटे हुए हरे धनिये से सजाकर सर्व किया. लोगों ने इस वीडियो को देखकर कई मजेदार कमेंट्स किए हैं. 

 

 

देखें वीडियो