मैनेजर को घसीट ले गई मौत: सड़क पर खड़ा हो दोस्त से बात कर रहा था.... बस ने पीछे से मारी टक्कर.... सड़क पर मौत बनकर आई बस.... चंद सैंकड्स में सब कुछ कर गई तबाह.... बीस फीट तक घसीटकर ले गया.... VIDEO वायरल.....

VIDEO Manager Dies In Road Accident Tragic accident got hit by a speeding bus

मैनेजर को घसीट ले गई मौत: सड़क पर खड़ा हो दोस्त से बात कर रहा था.... बस ने पीछे से मारी टक्कर.... सड़क पर मौत बनकर आई बस.... चंद सैंकड्स में सब कुछ कर गई तबाह.... बीस फीट तक घसीटकर ले गया.... VIDEO वायरल.....

...

डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा में सड़क पर खड़े होकर कार में बैठे अपने दोस्त से बात कर रहे एक युवक दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एक ऑटो कंपनी के मैनेजर था। चंद सेकंड में हुई मौत का यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक शख्स को तेज रफ्तार बस की चपेट में आते देखा जा सकता है। सड़क पर चलने या फिर सड़क पार करने के दौरान हमें काफी सतर्क रहना चाहिए, ज्यादातर सड़क दुर्घटना सावधानी नहीं बरतने के कारण होती हैं। 

 

निजी बस टक्कर मारने के बाद बीस मीटर तक घसीटकर ले जाती दिख रही है। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया और पुलिस ने बस को जब्त करते हुए उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दुर्घटना बुधवार की है और उस समय भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर क्षेत्र में यूआइटी रोड स्थित आटो मोबाइल कंपनी का मैनेजर रामस्वरूप (32) कंपनी के आफिस के बाहर कार में बैठे अपने किसी मित्र से बात कर रहा था। 

 

उसी दौरान वहां निजी बस ने उसे ना केवल टक्कर मारी बल्कि वह उसे बीस मीटर तक घसीटकर ले गई। बस की टक्कर से रामस्वरूप लगभग दस पंद्रह फीट दूर उछलकर बस के अगले हिस्से से दोबारा से टकराता हुआ घसीटता हुआ चला। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठा उसका दोस्त कुछ समझ पाता, तब तक हादसा हो चुका था। घटना के बाद बस चालक मौके पर फरार हो गया। इस संबंध में सूचना मिलने पर सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।