DSP ने PCC चीफ को दी चुनौती VIDEO: पुलिस पर बयान देना पीसीसी चीफ पर पड़ा भारी.... DSP बोले, हम सुरक्षा ना दें, तो रिक्शा वाला भी नहीं सुनेगा बात.... देखें VIDEO......




...
चंडीगढ़ 26 दिसंबर 2021। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिन पहले एक रैली में पुलिस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस मामले में अब वह घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के एक डीएसपी ने सुरक्षा लौटाकर अपनी ताकत देख लेने की चुनौती दी है। डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें सिद्धू अपने कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मी की पैंट गीली करना देने की बात कह रहे हैं। चंदेल ने वीडियो जारी कर सिद्धू के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सीनियर लीडर द्वारा ऐसा बयान देना बहुत शर्मनाक बात है।
कहा कि इन्हें पंजाब पुलिस के खिलाफ ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए थे। नवजोत सिंह जिस पुलिस फोर्स के खिलाफ बयान दे रहे हैं वही उनकी और उनके परिवार के लोगों की रक्षा कर रही है। चंदेल ने कहा कि जब ऐसी बात है तो वह अपनी सुरक्षा में लगे जवानों को वापस कर दें। इनकी सुरक्षा में 10 से 20 जवान तैनात रहते हैं। पुलिस की सुरक्षा नहीं हो तो रिक्शावाला भी इनका कहा नहीं मानेगा। चंदेल ने कहा कि मैं सिद्धू के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। राजनेताओं को पुलिसकर्मियों का इस तरह मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। पुलिस के जवान अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। राजनेताओं को इस तरह के बयान देकर उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा बलों की अपनी गरिमा है। सिद्धू ने इस तरह के शर्मनाक बयान देकर पूरी पंजाब पुलिस को बदनाम किया है।' पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने पिछले दिनों एक रैली में पुलिस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। आरोप है कि चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस का मजाक उड़ाया और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पुलिसकर्मियों की पैंट गीली करवा दें। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ विक्रम सिंह ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि लोग दूसरों को अपने मानकों से आंकते हैं और सिद्धू भी दूसरों को अपने मानकों से आंकते हैं।