सूर्य नमस्कार सप्ताह को दिया विराम




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। पिछले दिनों 31 जनवरी 2022 से क्रीड़ा भारती संगठन की ओर से प्रारम्भ किए गए सूर्य नमस्कार सप्ताह की मुहिम को सोमवार को विराम दिया गया। चित्तौड़ प्रांत क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम के प्रांगण में हरि शेवा शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के 13 मंत्रों के साथ 13 राउंड सूर्य नमस्कार के प्रतिदिन किए एवं 18499 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य प्राप्त किया। सम्पूर्ण भारत वर्ष में 75 करोड़ के लक्ष्य के साथ आरम्भ की गयी इस मुहिम में 100 करोड़ से अधिक सूर्य नमस्कार किए गए, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि, भीलवाड़ा ज़िले के विभाग संघ चालक चाँदमाल सोमानी ने स्वयं छात्रों को इसके लिए प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया, उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएँ एवं न केवल स्वयं करें, अपितु अन्य लोगों को भी सिखाएँ।