भदौहि उ.प्र: औराई पुलिस सरगना सहित पाँच लोगो को गिरफ्तार किया बाकी दो लोग फरार, लूट का 25 टन कोयला बरामद.

Five people including Aurai police chief arrested, two others absconding,

भदौहि उ.प्र: औराई पुलिस सरगना सहित पाँच लोगो को गिरफ्तार किया बाकी दो लोग फरार, लूट का 25 टन कोयला बरामद.
भदौहि उ.प्र: औराई पुलिस सरगना सहित पाँच लोगो को गिरफ्तार किया बाकी दो लोग फरार, लूट का 25 टन कोयला बरामद.

NBL, 07/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,..Bhadauhi UP: Five people including Aurai police chief arrested, two others absconding, 25 tonnes of looted coal recovered.

ज्ञानपुर (भदोही) : औराई पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों से सरगना समेत पांच अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हो गए, पढ़े विस्तार से... 

उनकी निशानदेही पर लूट का 25 टन कोयला और घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की गई।

इस सफलता पर एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की।छत्तीसगढ़ के सैदपुर वार्ड निवासी मोहम्मद शमशाद ने 24 अप्रैल को औराई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। ट्रक मालिक ने बनाई थी लूट की योजना

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया ट्रक मालिक ने ही लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने कड़ाई की तो उसने सारे राज खोल दिए। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि जौनपुर जनपद के कोटिगांव निवासी घनश्याम गिरी और उसके भाई अखिलेश गिरी के पास दो ट्रक हैं। ट्रक की किस्त टूट जाने के कारण अखिलेश ने वाहन रामनगर, वाराणसी में खड़ा किया है। बेटे की शादी के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए घनश्याम ने लूट की योजना बनाई। वह भाई अखिलेश के ट्रक का नंबर प्लेट लगाकर छत्तीसगढ़ निवासी ट्रक चालक सुनील गिरी के साथ भाड़े के लिए निकला था। चालक के साथ था कोयला व्यापारी

छत्तीसगढ़ के व्यापारी शमशाद ने कुशीनगर के लिए भाड़ा तय किया। 25 टन कोयला ट्रक में लदवाकर अखिलेश के साथ खुद साथ चल रहा था। अखिलेश बीच में किसी से मोबाइल से बात कर रहा था। योजना बिगड़ते देख उसने अपने अन्य साथियों को बोलेरो के साथ बुला लिया। उगापुर नहर के पास चालक ने लघुशंका के बहाने ट्रक को रोक दिया। कुछ ही देर में बोलेरो सवार अन्य साथी वहां पहुंच गए और व्यापारी को जबरदस्ती बोलेरो में बैठाने लगे। उन्होंने व्यापारी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी लेकिन शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। मौका देख बोलेरो सवार वहां से फरार हो गए तो व्यापारी वहां से भागकर थाने पहुंचा। उधर चालक सुनील गिरी कोयला लदा ट्रक लेकर गोपीगंज के थानीपुर पहुंचा और एक अहाते में खड़ा कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो परत-दर-पर खुलती गई और लुटेरे पकड़े गए। जौनपुर जिले के हैं पांचों आरोपित

घनश्याम गिरी निवासी कोड गांव, थाना रामपुर जौनपुर का है। पंचदेव कोट गांव, सुनील कुमार गिरी, कोडगांव, सिद्धार्थ विश्वकर्मा धनुहां और अंकित मिश्र राघोराम पट्टी, रामपुर का निवासी है। इनके दो साथी धनुहा निवासी दीपक तिवारी व राघोराम पट्टी निवासी राहुल पांडेय फरार हो गए।