एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार वाला VIDEO: सफेद रंग की हद से ज्यादा सिजलिंग ड्रेस में दिखी नोरा फतेही.... मुश्किल बन गई इतनी बोल्डनेस.... बार-बार आगे से ठीक करती रही ड्रेस.... देखें VIDEO......




डेस्क. एक्टर और डांसर नोरा फतेही केवल अपनी डांसिंग स्किल्स के कारण ही चर्चा में नहीं रहती हैं, बल्कि वह ग्लैमरस आउटफिट्स के लिए भी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. इनके कई आउटफिट्स बहुत अलग होते हैं. नोरा फतेही को हाल ही में मुंबई में बेहद खूबसूरत अंदाज में स्पॉट किया गया. यूं तो घर से निकलते ही नोरा की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं लेकिन इस बार नोरा के इस अंदाज के भी खूब चर्चे हो रहे हैं.
नोरा फतेही जहां खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वहीं जब भी वह बाहर निकलती हैं तो पापाराजी उनका एक भी मोमेंट मिस नहीं करना चाहते हैं. हाल ही में सड़क पर जब व्हाइट ड्रेस में नोरा फतेही की तस्वीरें क्लिक कीं तो इस बीच वह ओप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. नोरा फतेही की ड्रेस जब नीचे खिसकने लगी तो उन्होंने कैमरा के सामने ही इसे किसी एडजस्ट किया. नोरा फतेही कैमरा के सामने ही अपनी ड्रेस को एडजस्ट करने लगीं और ये तस्वीरें कैमरा में कैद हो गईं.
मालूम हो कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर नोरा फतेही को 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनके नाम से ढेरों फैन पेज भी हैं. नोरा ने वाइट कटआउट ड्रेस पहन रखी थी. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें अपलोड होते ही फॉलोअर्स ने नोरा को जमकर ट्रोल किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटोज पर भद्दे कॉमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा, जो पहना है वो भी उतार दो. वहीं एक और कॉमेंट है, इसको कोई पैसे दे दो ताकि कपड़े खरीद सके. एक फॉलोअर ने लिखा है, लड़कों को पागल कर दिया.
वहीं एक फॉलोअर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा है, अफगानिस्तान में होती तो कोड़े पड़ते. नोरा ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें भी खिंचवाई हैं. ड्रेस के गोल्डन हूप से मैच करते हुए नोरा ने अपने लुक को व्हाइट हील्स और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पेयर किया. नोरा ने वाइट कटआउट ड्रेस पहन रखी थी. नोरा ने इसी ड्रेस में अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बैठे-बैठे डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. उनके साथ गाड़ी में उनके फ्रेंड भी दिख रहे हैं. उनका वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. नोरा फतेही अक्सर वाइट डेसेज पहनती हैं. उन पर ये कलर सूट भी करता है. नोरा वेस्टर्न ही नहीं एथनिक वियर में भी काफी प्यारी दिखती हैं.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.....