खौफनाक वारदात: बेटे ने बताई मां की ऐसी करतूत.... जान खड़े हो गए सबके रोंगटे.... मां ने उस रात चिकन खाया था.... फिर पापा का सिर काटकर मंदिर में रख दिया.... फिर जो हुआ.....

mother eaten chicken night cut off her fathers head kept temple son told act

खौफनाक वारदात: बेटे ने बताई मां की ऐसी करतूत.... जान खड़े हो गए सबके रोंगटे.... मां ने उस रात चिकन खाया था.... फिर पापा का सिर काटकर मंदिर में रख दिया.... फिर जो हुआ.....

...

woman beheads husband: त्रिपुरा के खोवई जिले में बेटे ने घटना के बाद अपनी मां के भयानक और डरावने जुर्म की कहानी बताई तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। एक महिला के बेटे ने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां ने पापा का सिर काटकर उसे एक प्लास्टिक के थैले पर रखा और फिर उसे घर के मंदिर पर रख दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि घटना स्थल से हमें डेड बॉडी भी मिली। खोवई जिले के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि महिला के बड़े बेटे के अनुसार उसके पिता की उम्र 50 साल थी। 

 

हालांकि बड़े बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां पिछले कुछ समय से मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान चर रही थीं और शहर के एक चिकित्सक से उनका इलाज भी चल रहा था। महिला के बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि मां पूरी तरह से वेजीटेरियन है और वह हमेशा वेज ही खाती है लेकिन घटना वाली रात उन्होंने चिकन खाया था। खाना खाने के बाद हम लोगों सोने चले गए।

 

लेकिन जब बीच में मेरी नींद खुली तो देखा कि पापा का सिर धड़ से अलग है और मां एक धारदार हथियार लेकर खड़ी हुई है जो पूरी तरह से खून से सना हुआ था। बेटे ने कहा कि यह देखकर उसने सोर मचाया तो वह कमरे से बाहर निकल आई और पापा के सिर को मंदिर में रख दिया। पुलिस ने अनुसार बाद में महिला ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर दिया था। जब इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पलिस पहुंची और महिला को कमरे से निकाल कर गिरफ्तार कर लिया।