दारोगा को ताबड़तोड़ थप्पड़ VIDEO: कार से टकराई कार तो अधिवक्ता ने दारोगा को जड दिये थप्पड़ पर थप्पड़.... नोंचा बिल्ला.... फाडी वर्दी.... सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने वाले चार अरेस्ट.... देखें VIDEO.....




...
डेस्क। सरकारी काम काज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आये एक दरोगा की कार एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे समारोह मे सम्मिलित एक कार से टकरा गयी। इस टक्कर से अधिवक्ता और उसके सम्बधी इतने आक्रोशित हो गये कि उन्होनें दरोगा पर ताबडतोड थप्पड बरसाने आरम्भ कर दिये। इतना ही नही इन लोगों ने दरोगा की वर्दी को भी फाड दी तथा वर्दी पर लग बिल्ले तक नोच लिये। लखनऊ में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को थप्पड़ मारने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर, प्रवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
अब दूसरे पक्ष के लोगों का शिकायत पत्र भी सामने आ गया है। लोगों का कहना है कि दारोगा नशे में धुत था और तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी चला रहा था जिससे एक दूसरी कार में टक्कर मार दी। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अभद्रता की थी और विनोद कुमार ने बोला कि वो एक पुलिसवाला है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। जब उन्होंने पुलिस वाले से कहा है कि हमने तुम्हारा वीडियो बना लिया है, इस पर धमकी और गाली देने लगा। फिर उसने हाथापाई शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि रात लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में पीलीभीत से आए दारोगा विनोद कुमार के साथ इन दबंगों ने मारपीट की थी। इस घटना का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वारदात की सूचना मिलते ही हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सरोज मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया कि एसआई विनोद कुमार पीलीभीत से आए थे और अल्पसंख्यक आयोग के पेपर लेकर वो अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान एक लड़के को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी प्रियांक की कार से टकरा गई और सभी लोग कार से उतर कर बाहर आ गए और एसआई पर हाथ उठा दिया।
देखें वीडियो