अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कल




भीलवाड़ा। प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 मार्च महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 6 मार्च 2022 रविवार को सिटी सेंटर मॉल द्वारा आयोजन किया जाएगा, जिसमें सेईंगस ऑफ माय हार्ट, शारदा इंटरप्राइजेज के नेतृत्व में रविवार शाम को 5:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर गायन, कविता, डांस इत्यादि कार्यक्रम होंगे। प्रोग्राम स्पॉन्सर कार डोज व संजय टाइम्स एंड ऑप्टिकल्स ने किया है। द यूनिक भीलवाड़ा, द ओरा कैफ़े व जॉयस्टिक द्वारा प्रोग्राम सपोर्ट किया गया है, वही मीडिया पार्टनर सरेराह न्यूज़ है।