भतीजे से अवैध संबंध: एक से दिल नहीं भरा तो दूसरे से बनाए शारीरिक संबंध.... पहले प्रेमी की गन्ने के खेत में हत्या.... चाची ने मायके बुलाकर की थी भतीजे की हत्या.... बहन और उसके प्रेमी संग दिया वारदात को अंजाम.....




डेस्क। बिहार के युवक की हत्या के मामले में रिश्तों को कलंकित करने के सच से पुलिस ने पर्दा उठाया है। भतीजे की हत्या की मुख्य अभियुक्त उसकी चाची निकली। चाची ने मायके बुलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक का चाची से अवैध संबंध था। प्रेम प्रसंग में मनमुटाव होने पर वह पीछा छुड़ाने लगी। चाची ने अपनी बहन, उसके प्रेमी एवं प्रेमी के भाई के साथ मिलकर फावड़ा व खुरपी से भतीजे पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने हत्या में आरोपित चारों हत्यारों को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल फावड़ा और खुरपी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। 14 जुलाई को हुई इस खौफनाक वारदात को लेकर मृतक के पिता ने केस दर्ज करवाया था। चाची ने पहले अपने भतीजे से नाजायज रिश्ते कायम किए। कुछ दिन सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसी बीच आशिक मिजाज चाची की निगाहें एक दूसरे युवक से चार हो गईं।
जिसके बाद हवस की आग में चाची ने अपने पुराने प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहा, लेकिन चाची के प्यार में पागल भतीजे ने साथ छोड़ने से इनकार कर दिया। चाची ने अपने भतीजे सुनील को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और अपने नए प्रेमी और अपनी बहन के साथ मिलकर अपने ही भतीजे का कत्ल कर दिया। एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक सुनील कुमार की हत्या, उसकी चाची गीता यादव से नाजायज संबंध होने के कारण की गई थी। गीता यादव, चाची की बड़ी बहन संगीता यादव, प्रेमी प्रदीप कुमार यादव और प्रेमी के भाई मित्रसेन यादव ने पूर्व योजनाबद्ध तरीके से गन्ने के खेत में ले जाकर फावड़ा और खुर्पी से मारकर हत्या कर दी थी।