CG- सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध मौत का खुलासा: बेटे ने ही किया था अपने पिता की हत्या.... पिता को उतारा मौत के घाट.... हत्या का आरोपी गिरफ्तार.....

CG- सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध मौत का खुलासा: बेटे ने ही किया था अपने पिता की हत्या.... पिता को उतारा मौत के घाट.... हत्या का आरोपी गिरफ्तार.....

...

राजनांदगांव 25 दिसंबर 2021। सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध मौत का खुलासा हुआ। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुत्र ने ही अपने पिता की हत्या की थी। थाना कोतवाली राजनांदगांव क्षेत्र की घटना है। आरोपी बेटे द्वारा नाक मुंह दबाकर एंव सिर में चोट पहुंचाकर हत्या किया था। सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए कोतवाली पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी मनमुटाव व घरेलू विवाद के चलते उसके पुत्र ने ही नाक, मुंह को दबाकर तथा मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

गजेन्द्र कुमार शुक्ला उम्र 58 साल निवासी न्यू सिविल लाईन राजनांदगांव की आकस्मिक मौत की सूचना पर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव में मर्ग कमांक 102/21 धारा 174 जा०फौ० का कायम कर जाँच कार्यवाही में लिया गया। जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण शव पंचनामा कार्यवाही प्रार्थी एंव गवाहों के कथन व शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री के डॉ० अक्षय कुमार रामटेके से प्राप्त पी०एम० रिपोर्ट से मृतक गजेन्द्र कुमार शुक्ला की मौत मुंह नाक को दबाने सिर में चोट लगने से होना बताया।

मृत्यु की प्रकृति होमीसाईडल होना लेख किया है। घटना स्थल निरीक्षण व पी०एम० रिपोर्ट से मृतक की मृत्यु उसके सिर व चेहरे में आयी चोट व मुंह नाक को दबाने से होना पाया गया है। मृतक की हत्या उसके पुत्र नवीन शुक्ला उम्र 25 साल द्वारा मृतक को सिर चेहरे में गभीर प्राण घातक चोट मारकर मुंह नाक को दबाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध कमांक 854/21 धारा 302 मा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी राजनादगांव डी० श्रवण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में तथा सीएसपी गौरव राय राजनांदगांव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो एंव स्टाफ दबिश देकर आरोपी नवीन शुक्ला पिता गजेन्द्र कुमार शुक्ला उम्र 25 साल निवासी न्यू सिविल लाईन राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया।