हिरासत में बड़े नेता-फेमस अभिनेता के बच्चे: रेव पार्टी का भंडाफोड़.... बड़े नेता से लेकर फेमस अभिनेता के बेटे-बेटियां रेव पार्टी में पकड़े गए.... हिरासत में लिए गए 142 लोग.... इस मशहूर एक्टर की बेटी भी पकड़ी गई......
rave party busted Big leaders actors children custody 142 people caught




rave party busted
तेलंगाना (Telengana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में पुलिस ने फाइव स्टार होटल में चल रही रेव पार्टी (Hyderabad Rave Party) का भंडाफोड़ किया है। रेव पार्टी बंजारा हिल्स इलाके में चल रही थी। पुलिस ने 142 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें वीआईपी, अभिनेताओं और राजनेताओं के बच्चे भी शामिल हैं। बंजारा हिल्स इलाके के एक फाइव स्टार होटल में हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स टीम ने एक पब में नशे की पार्टी का भंडाफोड़ किया। यहां से पुलिस ने कोकीन और वीड जैसी प्रतिबंधित नशे की सामग्री बरामद की है।
मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और ऐक्टर नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला को भी यहां से हिरासत में लिया गया है। हालांकि नागाबाबू ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि उनकी बेटा का नशे से कोई लेना देना नहीं है। पहले पुलिस इस बारे में जानकारी नहीं दे रही थी लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद निहारिका के भी हिरासत में लिए जाने की बात बतानी पड़ी। बंजारा हिल्स के एसएचओ शिवा चंद्र को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह टास्क फोर्स से के नागेश्वर राव को तैनात किया गया है।
बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विनर सिंगर राहुल सिपलिगुंज भी हिरासत में लिए जाने वाले लोगों में शामिल हैं। हैदराबाद पुलिस ने जो 12 फरवरी को नशे के खिलाफ गाना लॉन्च किया था उसे राहुल सिपलिगुंज ने ही गाया था। इन लोगों में आंध्र प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी भी शामिल थी। इसके अलावा तेलुगुदेसम पार्टी के सांसद का बेटा भी रेव पार्टी में पहुंचा था। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि कि उनका बेटा पब में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।