बिग CG न्यूज: SI और ASI के बीच थाने में गाली-गलौच और जमकर मारपीट.... थाने में वर्दी फाड़, जूतम पैजार.... SSP ने SI को नोटिस जारी किया तो ASI ने मारा ताना... थाने में ही हाथापाई करने लगे 2 पुलिसकर्मी.... SI और ASI नपे.... दोनों लाइन अटैच.....

Between SI and ASI there was a lot of fighting and fighting in the police station SSP attached the line SI और ASI के बीच थाने में गली-गलौच और जमकर मारपीट

बिग CG न्यूज: SI और ASI के बीच थाने में गाली-गलौच और जमकर मारपीट.... थाने में वर्दी फाड़, जूतम पैजार.... SSP ने SI को नोटिस जारी किया तो ASI ने मारा ताना... थाने में ही हाथापाई करने लगे 2 पुलिसकर्मी.... SI और ASI नपे.... दोनों लाइन अटैच.....

...

बिलासपुर। सब इंस्पेक्टर और एक ASI के बीच मारपीट और गाली-गलौच की खबर है। बताया जा रहा है कि एक छोटी सी बात पर सब इंस्पेक्टर और एएसआई के बीच पहले कहासुनी हुई फिर मामला गाली गलौज तक पहुंचा और देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट हो गई। शिकायत मिलते ही एसएसपी पारुल माथुर ने कार्रवाई की है। उन्होंने सब इंस्पेक्टर और एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। मामला तारबाहर थाने का है। एसआई को SP ने स्पष्टीकरण मांगा था। 

 

इस दौरान एएसआई भरत राठौर ने एसआई मिलन सिंह पर ताना मारते हुए कमेंट्स कर दिया। फिर दोनों के बीच विवाद के बाद हाथापाई की स्थिति बन गई थी। TI ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराया और समझाइश भी दी थी। तारबाहर थाने में पदस्थ एसआई मिलन सिंह को नारकोटिक्स एक्ट के किसी मामले में गलत कार्रवाई करने पर SP पारुल माथुर ने शोकाज नोटिस जारी किया था। इसी बात को लेकर एएसआई भरत राठौर ने होशियारी करने की बात कहते हुए कमेंट्स किया और ताना मारने लगे। इसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई।


बात इतनी बढ़ी कि उनके बीच गाली-गलौज और हाथापाई की नौबत आ गई। उनके विवाद को देखकर पुलिसकर्मी समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन, मामला उलझ गया। तब TI सुनील कुर्रे ने उन्हें समझाइश दी और विवाद को शांत कराया। लाइन अटैच करने के साथ ही CSP को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बिलासपुर में थाने में ही आपस में झगड़ा करने वाले एसआई और एएसआई को SP ने लाइन अटैच कर दिया है।