CG स्कूल ब्रेकिंग: स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी.... लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता.... क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल?......




रायपुर 8 अगस्त 2021। दुर्ग जिले में स्कूल खुले अभी सप्ताह भर भी नहीं हुए हैं और दो सरकारी स्कूलों में चार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से शिक्षा विभाग के अधिकारी चिंतित हो गए हैं। सरकार ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूलों को शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले मोहल्ला क्लास भी हो रहे थे। लेकिन इस दौरान बच्चे संक्रमित होने लगे। जिले के बासीन गांव का एक छात्र कोरोना जांच में पॉजिटिव आया। नेवई के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र मोहल्ला क्लास के समय से ही नियमित स्कूल जा रहा था।
इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले अस्पताल लेकर गए। जहां कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल खुलने से पहले इनकी जांच कराई गई थी। तब ये पॉजिटिव पाए गए थे, अब कोई उस स्कूल में बच्चे पॉजिटिव नहीं है। ऐसा कहीं बच्चे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो सरकार के गाइडलाइन के अनुसार स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1003078 मरीज मिले हैं। जिसमें से 987804 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1735 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13539 मौतें हो चुकी हैं। कल 120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 162 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 03 मौतें हुई है।