हरी शेवा उदासीन आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व बुधवार को




भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर भीलवाड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े हर्ष एवं उत्साह से मनाया जाएगा। संत मयाराम ने बताया कि, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में संतों ब्रह्मचारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा सदैव की भांति प्रातः 7:00 बजे समाधि पूजन, सतगुरु चरण पादुका पूजन, जगद्गुरु श्री श्रीचंद्र जी महाराज का पूजन अर्चन का कार्यक्रम होगा। इसी के साथ अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से निराश्रितों के लिए अन्न क्षेत्र की सेवा होगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। आश्रम में संत ब्रह्मचारी ट्रस्टीगण सम्मिलित होकर सतगुरुओं का पूजन अर्चन करेंगे। समस्त कार्यक्रम विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न होंगे। सायंकाल में सतगुरु बाबा शेवाराम साहेब जी का मासिक प्राकट्य उत्सव गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा।