नयाभारत.लाइव के ख़बर का असर मस्तूरी थाना से महज 200 मीटर दूर चार दुकानों के ताला तोड़ने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे रिस्दा से किया गया गिरफ्तार यहाँ का निवासी है चोर पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//कुछ दिन पहले मस्तूरी थाना क्षेत्र में चार दुकानों के ताला तोड़ने वाला चोर आखिरकार पकड़ा गया उसको रिस्दा से सोनी बॉयलर चिकन सेंटर के मालिक ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया दरअसल सोनी चिकन बॉयलर सेंटर के मालिक योगेश कुमार सोनी सब्जी खरीदने रिस्दा गया था इस दौरान उसने चोर को मार्केट के आसपास देखा चोर ने वही कपड़े पहन रखे थे जो उस रात उसने चोरी के दौरान पहने हुए थे उसने बिना देर किए हुए चोर को पकड़ा और सीधे मस्तूरी ले आया मस्तूरी ले आने के बाद उसने उसका नाम और पता पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम सोनू सुमन है और वह मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौहा का निवासी है और उसने ही चारो दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया था इतने में योगेश कुमार सोनी को कंफर्म हो गया कि यही चोर है और उसने इस चोर को मस्तूरी पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल मस्तूरी पुलिस ने चोर को कस्टडी में लेकर इंक्वारी शुरू कर दी है दरअसल कुछ दिन पहले मस्तूरी थाना से महज 200 मीटर दूर चार दुकानों के ताले तोड़कर इस चोर ने कीमती सामान के साथ गैस सिलेंडर गल्ले में रखे कुछ नगदी और मुर्गा भी चोरी कर फुर्र हो गया था जिसकी पता साजी मस्तूरी पुलिस लगातार कर रही थी कभी मल्हार के पास यह चोर देखा गया तो कभी अन्य गांव में पर आज शाम इसको रिस्दा से फाइनली पकड़ा गया मस्तूरी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है इस दौरान योगेश कुमार सोनी ने जब चोर से पूछा कि उसने उसके दुकान से कितने मुर्गे चोरी किए थे तो वह बताता है कि ज्यादा नहीं भैया चार से पांच मुर्गा ही चोरी करके ले गया था !