CG - DEO की छुट्टी : स्कूली छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया गया, सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, देखें आदेश.....

स्कूली छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है।

CG - DEO की छुट्टी : स्कूली छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया गया, सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, देखें आदेश.....
CG - DEO की छुट्टी : स्कूली छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया गया, सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, देखें आदेश.....

रायपुर। स्कूली छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश प़र DEO को हटाने का आदेश जारी भी हो गया है। राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल वही अफसर है, जिन्होंने छात्राओं के साथ उस वक्त दुर्व्यवहार किया था, जब छात्राएं स्कूल के लिए शिक्षक मांगने गई हुई थी।

डीईओ के सामने अपनी इस समस्या को लेकर गईं तो डीईओ ने बच्ची को बुरी तरह से फटकार कर भगा दिया। डीईओ की डांट के बाद कक्षा 12वीं की छात्राएं रोती हुईं कलेक्टोरेट से बाहर निकलीं थी। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने डीईओ को हटाने के निर्देश जारी किया था। जिसके बाद गुरुवार को डीईओ को हटाकर उनकी जगह नई नियुक्ति की गई है। 

इस मामले पर सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने राजनांदगांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को स्कूली बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। उन्हें अस्थायी रूप से नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही, राजनांदगांव के सहायक संचालक, आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ यह नई जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है।
 

देखें आदेश.....