VIDEO- रायपुर में प्रियंका का अनोखा स्वागत: प्रियंका गांधी के स्वागत में 2 किमी तक सड़क पर बिछाईं गईं लाल गुलाब की पंखुड़ियां... 6000 किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल... देखें वीडियो......
Congress 85th plenary session in Raipur, rolls out rose carpet for Priyanka Gandhi welcome




Congress 85th plenary session in Raipur, rolls out rose carpet for Priyanka Gandhi welcome
रायपुर : रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है। कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रायपुर पहुंचने पर प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में सड़कों पर फूलों की पंखुड़ियां बिछाई गईं। एयरपोर्ट के सामने की सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछा दी गई। प्रियंका गांधी के स्वागत में लगभग 2 किमी तक सड़क को सजाने के लिए 6 हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया।
फूलों की कालीन के दोनों तरफ रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और झंडे लहराए और उनके समर्थन में नारे लगा। प्रियंका गांधी हवाईअड्डे से सीएम बघेल के साथ एक कार में निकलीं। उनके साथ दूसरे नेताओं के वाहनों का लंबा काफिला भी था। इस दौरान शहर में जगह जगह खड़े समर्थकों का गांधी ने अभिवादन किया।
एयरपोर्ट से करीब 2 किमी तक सड़क पर गुलाब की मोटी परत तो बिछी ही हुई थी, साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान पार्टी समर्थकों ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर गुलाब के फूल भी बरसाए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया। पिछली सीट पर बैठे CM बघेल ने भी समर्थकों का हाथ हिलाकर उत्साहवर्धन किया।