जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मशीनरी डिविजन प्लांट में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस...

77th Independence Day celebrated at Machinery Division Plant of Jindal Steel & Power Limited

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मशीनरी डिविजन प्लांट में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस...
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मशीनरी डिविजन प्लांट में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस...

रायपुर- रायपुर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में स्वतंत्रता दिवस की शुरआत मार्चपास्ट से की गई,सर्वप्रथम बिजनेस यूनिट हेड श्री टी निलेश शाह ने जिंदल मशीनरी डिवीजन स्तिथ हेरिटेज पार्क में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की सबको शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरआत की,इस मौके पर सभी कर्मचारी एवम उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे,जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के संदेश को भी पढ़ा गया जिसमे श्री नवीन जिंदल जी ने सभी जिंदल परिवार के सदस्य को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही ग्रेट प्लेस टू वर्क की भी सभी कर्मचारियों को बधाई दी  
b0b014eb-4fb6-411a-b4ad-af0dd4ae8c98
0da53c67-3367-45ce-bf8e-1b648f7c29c4
864c13e0-1200-42d8-be9f-fb08e44b38f5

उनके संदेश में उन्होंने कहा की जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को भारत में *ग्रेट प्लेस टू वर्क* के रूप में मान्यता मिलीं हैं, यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने अपने संदेश में ये भी कहा कि हम देश के लिए काम करते हैं उससे पहले हम अपनी कंपनी के लिए काम करते हैं, क्योंकि जो देश के लिए अच्छा हैं वहीं हमारी कंपनी के लिए भी अच्छा हैं।


इसीलिए अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की प्रेणा से हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना दायित्व निभाए।कंपनी के लिए आपका समर्पण देश के प्रति समर्पण हैं,क्योंकि हम राष्ट्रीय निर्माण में योगदान कर रहे हैं।कार्यक्रम के अंत में यूनिट हेड निलेश शाह ने आने वाले समय में जेएसपी का क्या डेवलमेंट होगा इसके भी जानकारी अपने स्पीच में बताई।