महुआ शराब बिक्री करने वाली महिला को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार




पंडरिया/मुखबीर से सूचना मिली की सांवरापारा पंडरिया में एक महिला अपने घर के सामने आंगन में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर कमला बाई ऊर्फ बुगनु पति ललित बंजारे उम्र 55 वर्ष साकिन सांवरापारा वार्ड नं0 11 पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम,को पकडे जिसके कब्जे से 03लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 300/-रूपये व 200रूपये नगदी को जप्ती किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।