24 छात्राओं को मिला निशुल्क सायकल ...सायकल मिलने पर छात्राएं हुई खुश...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

24 छात्राओं को मिला निशुल्क सायकल ...सायकल मिलने पर छात्राएं हुई खुश...
24 छात्राओं को मिला निशुल्क सायकल ...सायकल मिलने पर छात्राएं हुई खुश...

 

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  हायर सेकेंडरी स्कूल बड़सरा की 24 छात्राओं को सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत गुरुवार को भाजपा नेताओं,शाला प्रबंधन समिति व शिक्षकों की उपस्थिति में मुफ्त साइकिल प्रदान की गई।   स्कूल आगमन के लिए साइकिल की सुविधा मिलने पर छात्राएं बेहद खुश नजर आईं।

राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत जिन गांवों में हाईस्कूल नहीं है और जो छात्राएं स्कूल से कम से कम 2 किमी दूर रहते है। उन्हें स्कूल पहुंचने के लिए मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। इसी तर्ज में गुरुवार को हायर सेकेंडरी स्कूल बड़सरा के कक्षा 9वीं के 24 छात्रों को निशुल्क साइकिल दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी ने कहा कि छात्राओं को स्कूल आने में दूरी कारण न बने इसलिए उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए साइकिल दी जा रही है जिससे रोजाना स्कूल आकर पढ़ाई कर सकें क्योंकि छात्राएं शिक्षित होगी तो दो घरों को शिक्षित करेगी इसलिए भाजपा की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सुविधाजनक रूप से स्कूल आने-जाने के लिए  उन्हें मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाई है। मौजूद सभी अतिथियों ने छात्राओं को बधाई देते हुए गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन की शुभकामनाएं दी है।

इस दौरान जनपद सदस्य सुनील साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव पांडेय,बिहारी लाल कुशवाहा,शिक्षक निरंजन पावले, शिवकुमार पांडेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।