CG: मैट्रिमोनियल साइट पर जान पहचान, होटल में बुलाकर रेप, अगले दिन शराब पीकर बोला, नही करूँगा शादी, जमकर पीटा, फिर हुआ ये....
Rape accused was arrested with prompt action and sent to jail




नयाभारत डेस्क। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र का मामला है। 01 माह पहले महिला का परिचय भारत मैट्रोमोनी एप के माध्यम से आरोपी संतोष कुमार राम उम्र 36 से हुआ था।
आरोपी बताया कि उसकी पहली पत्नि का स्वर्गवास हो गया है, उसके दो बच्चे है, जो महिला का बायोडाटा मांगा, तब पीड़िता द्वारा अपना बायोडाटा आरोपी को दिया गया। इसी बीच आरोपी संतोष कुमार राम निवासी बिहार वर्तमान पता मनेन्द्रगढ़ इससे शादी करने की बात बोला, तब महिला भी हां बोली। फिर आरोपी पीड़िता को फोन किया और बोला कि तुमसे शादी करने के लिये रायपुर आ रहा हु और घटना दिनांक को ट्रेन में बैठकर रायपुर आ गया।
पीड़िता को फोन से बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास एक होटल है, वहां तुम जल्दी आ जाओ बोला, तब महिला शाम में मिलने गई, तब संतोष इसे एक होटल के कमरा में ले गया और पीड़िता को तुमसे शादी करूंगा, बोलकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
दूसरे दिन सुबह आरोपी टिकिट लेकर आता हूँ, कहकर रेल्वे स्टेशन गया और शराब पीकर होटल आया और पीड़िता को शादी नही करूँगा कहकर कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया।
शिकायत आवेदन पर त्वरित थाना गंज रायपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 327/2024 धारा 69, 296, 115 (2). 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी संतोष कुमार राम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है।