CG- छात्रावास अधीक्षक निलंबित: 11वीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत, कलेक्टर ने की कार्रवाई, देखें आदेश......
Hostel Superintendent suspended, Collector took action, 11th class student died due to drowning in the pond, order issued, Bijapur




Hostel Superintendent suspended, Collector took action, 11th class student died due to drowning in the pond, order issued
बीजापुर। छात्रावास अधीक्षक भूपेश गंगवाल को निलंबित किया गया है। बीजापुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। प्रिमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास तोयनार विकास खण्ड बीजापुर के छात्र राजेश टिंगे, कक्षा 11वीं का तालाब में डूबने के कारण मृत्यु हो गयी है। उक्त संस्था में छात्रावास अधीक्षक पद पर भूपेश गंगवाल पदस्थ हैं। उनके द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीजापुर निर्धारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। देखें आदेश....