CG: नाबालिग ने मंगेतर के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड को मार डाला.... प्रेमिका ने कहा, 'शादी करो, या मार दो'.... नाबालिग प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या.... फिर मंगेतर के साथ मिलकर फांसी पर लटकाया.... फिर जो हुआ.....
Murder Of Girl, Dead Body Found Hanging, Chhattisgarh Crime News, Murdered by Strangulation, minor kills girlfriend along with Fiancé गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। युवती की हत्या कर दी गई। गला घोंटकर हत्या की गई थी। नाबालिग प्रेमी औऱ उसकी दूसरी प्रेमिका ने घटना का स्वरूप बदलने फांसी में लटका दिया। आरोपीगण को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। जीपीएम पुलिस ने कार्यवाही की। ग्राम ऐंठी थाना मरवाही जिला जीपीएम का मामला है। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके का स्तेमाल किया। घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल, साइकल जप्त किया गया है। लड़की धनपुर जाने के लिए घर से निकली थी।




Murder Of Girl, Dead Body Found Hanging, Chhattisgarh Crime News, Murdered by Strangulation, minor kills girlfriend along with Fiancé
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। युवती की हत्या कर दी गई। गला घोंटकर हत्या की गई थी। नाबालिग प्रेमी औऱ उसकी दूसरी प्रेमिका ने घटना का स्वरूप बदलने फांसी में लटका दिया। आरोपीगण को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। जीपीएम पुलिस ने कार्यवाही की। ग्राम ऐंठी थाना मरवाही जिला जीपीएम का मामला है। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके का स्तेमाल किया। घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल, साइकल जप्त किया गया है। लड़की धनपुर जाने के लिए घर से निकली थी।
जिसका शव परसा प्लाट में फांसी पर लटके हालत में मिला है। मुंह बंद था। जमीन से पैर टिका हुआ था। रिपोर्ट दर्ज कर मामला प्रथम दृष्टया संदेहास्पद होने से थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मरवाही की टीम गठित कर मामले में मृतिका की मृत्यु का कारण एवं आरोपी पतासाजी का निर्देश दिए।
थाना मरवाही की टीम के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए मौके की जांच पर अपराध क्रमांक 171/22 धारा 302 भादवि कायम किया जाकर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए टीम अपचारी बालक तक पहुंची और पूछताछ किया। अपचारी बालक ने पूछताछ पर बताया कि मृतिका उस पर शादी का बहुत ज्यादा दबाव डालती थी। घटना दिनांक को गांव में आई थी और शादी करो नहीं तो मुझे मार डालो कह कर बार-बार बोल कर परेशान कर रही थी।
जिस पर अपचारी बालक के द्वारा परसा प्लाट जंगल में मृतिका का गला घोट कर मार डाला और मृत्यु के स्वरूप को परिवर्तित करने के लिए दोनों मृतका के शव को पेड़ से लटका कर फांसी का रूप दे दिये। फिर साइकिल, मोबाइल को लेकर घर वापस आ गये। अपचारी बालक द्वारा रास्ते में सिम को निकालकर तोड़कर रात के अंधेरे में फेंक दिया। अपचारी बालक से साइकिल एवं मोबाइल बरामद कर लिया गया है। प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़ी जाकर गिरफ्तार कर अपचारी बालक एवं बालिग आरोपिया कुमारी पूजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा है।